पहले देखो फिर खोलो तब पियो
दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ।दारू बाजों के लिए चेतावनी है की जो वह शराब पी रहे है वह सही मात्रा में ठीक है की नही। कहीं उसमे कोई मिलावट तो नही या कोई चीज तो बोतल में नही दिखाई दे रही है जैसे जमा हुआ कचड़ा या कुछ और इसीलिए कहा गया है पहले देखो तब खोलो फिर पियो ।
इसी तर्ज पर आज एक वीडियो वारयल हो रहा है ।
राजधानी के नीलमथा क्षेत्र के हबीरपुर देशी शराब ठेके में बिकने वाली विन्डीज ब्रांड के पौवे में निकला बोल्ट व वासर ।
रेडिको खेतान लिमिटेड द्वारा निर्मित विन्डीज ब्रांड की देशी शराब के 200एमएल पौवे की सील बंद शीशी में निकला था बोल्ट व वासर।
ग्राहक ने पौवे के अंदर बोल्ट व वासर देख काटा हगांमा, जब पीने वाले ने दुकानदार से इसकी शिकायत की तो दुकानदार ने कहा साहब हम तो यह बोतल नए पैक के डिब्बे से निकाल कर दी है ।इसमें कहां से आया क्या बताऊं सील भी पूरी तरह से बंद था ।
जब ग्राहक और दुकान दार की बहस हो रही थी मामला शांत करने के लिए दुकानदार ने बोतल वापस लेकर नई बोतल दी तब लोग शांत हुए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक ने की जांच पड़ताल
बोल्ट व वासर मिलने वाले विन्डीज ब्रांड की देशी शराब के पौवे की शीशी को जांच के लिये ले गए।देशी शराब दुकान के मालिक ने पूरे मामले की विन्डीज कम्पनी में शिकायत की ।उसने साफ लफ्जो ने कहा इससे हमारे ग्राहक प्रसार पड़ेगा ।