
पत्रकार सुरक्षा परिषद के गठन और हत्यारों पर बुलडोजर कार्रवाई की उठी मांग

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,बाराबंकी, सिरौलीगौसपुर। सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की निर्मम हत्या के खिलाफ क्षेत्र के पत्रकारों में आक्रोश है। बदोसरांय के रामसेवक यादव चौराहे पर पत्रकारों ने शोक सभा और कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी।

पत्रकारों ने उठाई मुआवजा और सुरक्षा की मांग
पत्रकार अंकित गुप्ता की अगुवाई और पिंटू कनौजिया के संयोजन में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ पत्रकार राजेश द्विवेदी ने इस घटना को हृदयविदारक बताते हुए सरकार से मांग की कि –
- मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।
- मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।
- पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ‘पत्रकार सुरक्षा परिषद’ का गठन किया जाए।
बुलडोजर कार्रवाई की मांग
वरिष्ठ पत्रकार श्याम मनोरथ रावत (रामू काका) ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की और मांग की कि हत्या के दोषियों को कठोरतम सजा मिले और प्रदेश सरकार उनके घरों पर बुलडोजर चलाए।
प्रदर्शन में शामिल पत्रकार
इस विरोध प्रदर्शन में अनिल कनौजिया, दीपक मिश्रा, अश्विनी कुमार त्रिपाठी, मनोज शुक्ला, जयशंकर पांडेय, सचिन गुप्ता, दिनेश कुमार पांडेय, इन्द्रसेन रावत, संदीप मौर्या, बृजेश पांडेय, बब्लू मखाना देवी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार पर दबाव
पत्रकारों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार हत्यारों पर जल्द कार्रवाई नहीं करती और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा नहीं देती, तो वे आगे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।