धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। नगर पंचायत के नहर रोड स्थित बीआरसी पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम हमारा आंगन हमारे बच्चे का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसमें बच्चों के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं शिक्षक संकुल, निपुण छात्र को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उसके बाद जूनियर हाईस्कूल मधुबन के छात्राओं ने सरस्वती बंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस मौक़े पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों के सीखने की नींव पूर्व प्राथमिक कक्षाओं से शुरू होती है। आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक विद्यालयों के आपसी समन्वय से बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। उपस्थित शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मिलकर बच्चों को निपुण बनाने का संकल्प लिया। एआरपी मणि प्रकाश सिंह ने बाल बाटिका, शिक्षक संकुल शशांक शेखर पांडेय ने आईसीटी,जमील अहमद अंसारी ने बुनियादी शिक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान प्रतिभा, सावित्री, सुधा सिंह, पुष्पा देवी, अनिता देवी, सरिता पाण्डेय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व ओम प्रकाश चौहान, अंकित कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार, ध्रुव चौहान, पप्पू, पुनीता परिषदीय शिक्षक को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। विभिन्न विद्यालयों से आए हुए 10 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन कन्हैया यादव ने किया। इस मौक़े पर एमएलसी प्रतिनिधि जनार्दन सिंह, राज बहादुर सिंह, राधेश्याम पांडेय, संजय सिंह, धनंजय शर्मा, अनवारूल हक आदि मौजूद रहे।
2023-02-24