हरदोई थाना सांडी पुलिस द्वारा 6300 बोतल 100 एम एल बोतल पेंस डील कुल कीमत 12,85240 रुपए अवैध दवा व एक अदद पिंकअब बरामद कर अभियुक्त पिकअप डाला चालक को किया गिरफ्तार

दैनिक इंडिया न्यूज़ हरदोई
राजन त्रिवेदी ब्यूरो चीफ की खास रिपोर्ट

जनपद हरदोई में अपराध निमंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी हरदोई के कुसल निर्देशन में चलाए जा रहे विषेश अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निकट पश्चमी व क्षेत्राधिकारी बिलग्राम के कुसल नेतृत्व में थाना सांण्डी पुलिस द्वारा 6300(100 एम् एल फेंस डील कुल कीमत 12,85240 रुपए अबैध दवा व एक अदद पिंकअब बरामद कर अभियुक्त पिकअप डाला चालक को किया गिरफतार

दिनांक 10,4,2023 को थाना सांण्डी पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग हेतु रोकने का प्रयास करने पर पिंकअप डाला चालक द्वारा भगाने का प्रयास किया गया जिसको पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर बघौली तिराहा से 200 मीटर आगे सांण्डी की ओर पकड़ लिया गया पिंकअप चालक से उसका नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम दिवाकर यादव पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी ग्राम लोधीपुर थाना लालगंज जनपद रायबरेली बताया पिंकअप डाला की चैंकिंग के दौरान दवाइयां भरी मिली बाहन चालक के पास बरामद माल के दस्तावेज नहीं मिले जिसके क्रम में औषधी निरीक्षक हरदोई द्वारा पिंकअप डाला में भरी दवाईयो का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि पिंक अप डाला में कुल 6300 बोतल 100 एमएल फेंस डील कुल कीमत 12 85240 रुपए की अबैध दवाई‌ है व पिंक अप डाला के दस्तावेज पूर्ण न मिलने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्य वाही की गई पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए अभियुक्त दिवाकर यादव को समय 1845 बजे गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 186/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर म0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया उक्त प्रकरण में वांछित अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत हैं

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1 निरीक्षक नदीम अहमद सिद्दीकी थाना सांण्डी हरदोई
2 उ0नि0 रामानंद मिश्रा थाना सांण्डी हरदोई
3 हे0का0श्रवण दूबे थाना सांण्डी हरदोई
4 का0 हिरदेश सिंह थाना सांण्डी

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *