दैनिक इंडिया न्यूज़ हरदोई
ग्राम पंचायत टन्ढोना ब्लाक टडियावां जनपद हरदोई
ग्राम पंचायत की जनता ने आरोप लगाते हुए बताया कि गौशाला में अधिक जमीन होने के कारण भी गौ माता गौशाला के अंदर ही बंद रहती हैं गौशाला के बाहर तमाम जमीन है
जिसमें सरसों गेहूं की फसल अधिक खड़ी है गौशाला में भूसा दाना चरी की कोई व्यवस्था नहीं है गौशाला के नाम पर नर्सरी बनाकर अधिक जमीन को कब्जा करके सरसों व गेहूं की फसल बाबा रखी है
ग्राम पंचायत के प्रधान अंकित से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि यह सब ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सरसों गेहूं का कार्य कराया जा रहा है
और यह भी बताया कि हम 2 वर्ष पूर्व से करते आ रहे हैं
अब देखना यह है कि सरकारी जमीन में खड़ी फसल सरसों गेहूं की वह किस खजाने में जमा होती है जो गौशाला के अंदर सरकारी जमीन को कब्जा करके करते आ रहे हैं जिसमें संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी क्या बनती है किस प्रकार से वह बंदरबांट कर शासन-प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे हैं ग्राम पंचायत की जनता ने निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है व
दोषी पाए जाने पर हो निष्पक्ष कार्य वाही जनता ने यह संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध नाराजगी जताई है