दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ, 1 अक्टूबर 2024: लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल तब उठे जब हाई कोर्ट खंडपीठ के अधिवक्ता प्रशांत अग्निहोत्री, निवासी गायत्री नगर, सीतापुर रोड, लखनऊ, की बाइक एसएसपी ऑफिस के बाहर से चोरी हो गई। प्रशांत अग्निहोत्री अपनी बाइक UP 32 FK 4170 पैशन प्रो को पुलिस कमिश्नरेट, डालीगंज के पास पार्क करके एक मुकदमे की पैरवी करने गए थे।
शाम 4 बजे जब वे वापस आए तो उन्होंने पाया कि उनकी बाइक गायब थी। उन्होंने तुरंत थाना वजीरगंज में एफआईआर दर्ज कराई। इस घटना से हतप्रभ प्रशांत अग्निहोत्री ने कहा, “यह समझ से परे है कि एसएसपी ऑफिस जैसी उच्च सुरक्षा वाली जगह से मेरी बाइक कैसे चोरी हो सकती है। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध करता हूं कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और सख्त सजा दी जाए।”
इस घटना के बाद लखनऊ की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। अधिवक्ता ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।