

दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। आगामी होली के त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी ने शनिवार को थाना मधुबन क्षेत्र के संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दरगाह क्षेत्र में होलिका दहन स्थल और जुलूस मार्गों का जायजा लिया तथा सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर त्योहार को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। साथ ही, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर दुकानदारों और स्थानीय प्रशासन को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी मधुबन अभय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी समेत अन्य पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।