100 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के कुशल निर्देशन में अवैध शराब निर्माण बिक्री करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मधुबन की पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की सुबह खैरा देवारा दुबारी से 100 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण सहित एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। जबकि एक कारोबारी भागने में सफल रहा। अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर मधुबन थानाध्यक्ष अब्दुल वहीद अपने हमराही समेत व आबकारी निरीक्षक नेहा यादव,आबकारी आरक्षी राकेश कुमार उपाध्याय, दुबारी चौकी इंचार्ज सुशील दूबे के साथ गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे सुमेर यादव पुत्र स्व महादेव यादव निवासी खैरा देवारा के कब्ज़े से 100 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब,02 पैकेट नमक,03 किलोग्राम नौसादर, 02 किलोग्राम यूरिया 500 ग्राम फिटकरी,300 लीटर लहन व शराब बनाने का उपकरण बरामद किया। सुमेर यादव के साथ वहां शराब बना रहे बलिराम यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी नई बस्ती दुबारी धूस थाना मधुबन खेत से भागने में सफल रहा। इस संबंध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 90/23,धारा 272/273 भादवि व 60(A)63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। कार्यवाही के समय पुलिस कांस्टेबल विपिन यादव, सरवन तिवारी,श्री चंद,श्यामेंन्द्र यादव,हनुमान शंकर दूबे,अमर प्रताप सिंह,शिव प्रकाश यादव, सूरज कुमार,राजू मौर्य आदि मौजूद रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *