आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा आयोजन को भव्य रुप से मनाए जाने के संबंध में बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
समस्त अधिकारियों को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए निर्देश
धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जनपद में भव्य रुप से मनाए जाने के संबंध में बैठक मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आजादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे प्रदेश में मनाए जाने एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम हेतु 11 अगस्त से 17 अगस्त तक कार्यक्रम कराए जाने की रूपरेखा तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को समस्त सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में झंडा गीत एवं विद्यालयों में स्लोगन लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के स्वतंत्रता संग्राम स्थलों/शहीद स्मारकों पर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। रात्रि के समय शहीद स्मारको/स्थलों पर पुलिस एवं पी0एस0सी0 बैंड द्वारा राष्ट्रीय भक्ति के गीतों का वादन करने एवं देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने के भी निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने 12 अगस्त को कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि सम्मेलन, जिसमें 75 प्रगतिशील कृषकों को सम्मान पत्र, पौधे एवं तिरंगा भेट करने के निर्देश उप कृषि निदेशक को दिए। 13 अगस्त को छात्र छात्राओं का स्कूल यूनिफार्म में झंडा गीत कराते हुए प्रभात फेरी कराने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने प्रत्येक दिवसों में होने वाले कार्यक्रमों को विस्तार पूर्वक बताया एवं संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों का लगनतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने 15 अगस्त के दिन विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों की अपने अपने खेल से संबंधित वेशभूषा में तिरंगा प्रभात फेरी कराने के निर्देश जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं समस्त ग्राम पंचायतों में 75-75 फलदार पौधे का रोपण कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने 11 अगस्त से 17 अगस्त तक के कार्यक्रम के दौरान लोकगीत कार्यक्रम में सभी अधिकारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए एवं सभी अधिकारियों को उनके अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कराते हुए कार्यक्रम संपन्न कराने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक डीसी मनरेगा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।