13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

धनञ्जय पाण्डेय

दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन तथा माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश, मऊ अशोक कुमार के मार्गदर्शन में दिनांक 13 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के सम्बंध में जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में राजस्व वादों तथा अन्य समनीय आपराधिक वादों, गृहकर, जलकर, मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत चालान तथा अन्य सुलह वादों के अधिक से अधिक निस्तारण के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुँवर मित्रेश सिंह कुशवाहा, अपर जिलाधिकारी, सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हेमन्त चौधरी, उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना श्रीमती क्षिप्रा पाल, उप जिलाधिकारी मधुबन मनोज तिवारी, उप जिलाधिकारी घोसी सुरेश कुमार एवं समस्त तहसीलदार एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आगामी दिनांक 13 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक राजस्व वादों के निस्तारण हेतु बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारीगण को निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु निर्धारित तिथि 13 अगस्त 2022 के पूर्व ऐसे समस्त वादों को चिन्हत कर लिये जाय, जिनका निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में आसानी से हो सकता है। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुँवर मित्रेश कुशवाहा द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त राजस्व अधिकारीगणों से राजस्व वादों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु अपेक्षा की गयी तथा यह भी बताया गया कि उभय पक्षों की उपस्थिति में ही लोक अदालत से सम्बंधित मामलों का निपटारा सुलह समझौते के आधार पर किया जावें, क्योकि लोक अदालत का निर्णय अन्तिम होता है तथा इसकी कोई अपील नहीं होती है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुँवर मित्रेश सिंह कुशवाहा तथा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में की गयी, जिसमें सम्मन सेल को यह निर्देशित किया गया कि लोक अदालत में जारी समस्त नोटिसों का तामिला शतप्रतिशत सुनिश्चित किया जाय, जिससे कि लोक अदालत में अधिकाधिक आपराधिक समनीय मामलों का तथा अन्य मामलों का निस्तारण किया जा सके। सचिव द्वारा भी इस बात पर बल दिया गया कि सम्मन का तामिला लोक अदालत की सफलता हेतु रीढ़ के समान है। इसके सम्बंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल सम्मन सेल व सेल से सम्बंधित समस्त पुलिस कर्मचारियों को बुलाकर तत्काल निर्देशित किया गया कि आप लोक अदालत के जरियें समस्त नोटिसों का तामिला शतप्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए एक टीम का गठन पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य आरक्षी रमेश चन्द्र की देख रेख में किया।

साथ ही साथ आज जिला कारागार, मऊ में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। विशेष लोक अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मऊ द्वारा नामित मजिस्ट्रेट अमित कुमार यादव, अपर सिविल जज जू०डि० कोर्ट नं0-3, मऊ द्वारा 03 मामलों की सुनवाई की गयी, जिसके सापेक्ष 01 का निस्तारण किया गया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *