ऐश्वर्य उपाध्याय दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।
उ. प्र. में जल्द आयोजित होगी विधायक खेल कूद प्रतियोगिता : योगी आदित्यनाथ
36वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उ. प्र. की 462 सदस्यीय टीम रवाना हुई गुजरात
C.M. YOGI : 36वें राष्ट्रीय खेलों के कुंभ में भाग लेने जा रहे 462 सदस्यीय दल को ‘टीमवर्क’ का दिया मंत्र
गुजरात में आगामी 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल 2022 में भाग लेने के लिए मंगलवार को उ.प्र. के 462 खिलाड़ियों और कोचों का आज तक का सबसे बड़ा दल गुजरात के लिए रवाना हुआ। प्रदेश के मुखिया C.M. योगी ने खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई की और शुभकामनांए दीं।
C.M.YOGI अपने सरकारी आवास पर 36वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे खिलाड़ियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार ने पिछले साढ़े पांच वर्षों में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए अनेक कार्य किये हैं।
सी.एम.योगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छे स्टेडियम का होना एक कल्पना मात्र ही था, लेकिन प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हमने कल ही गोरखपुर में एक ग्रामीण स्टेडियम का लोकार्पण किया है। यह सपना भी अब सच हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के सभी गांवों में खेल मैदान, ओपेन जिम, युवक/महिला मंगल दल के गठन के साथ ही उन्हें स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराने की कार्यवाही को युद्ध स्तर पर आगे बढ़ा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में मिनी स्टेडियम तथा स्टेडियम के निर्माण में तेजी और मजबूती लाकर एक नई गति प्रदान की जा रही है।
हमारी सरकार ने प्रतिभावान खिलाड़ियों को शासकीय सेवा का मौका देने के लिए दो प्रतिशत सीटें आरक्षित की हैं तो पुलिस में 500 से अधिक पदों पर नियुक्ति शुरू हो गई है और अब राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आवागमन के लिए रेलवे की एसी थ्री टियर कोच की सुविधा भी मिलेगी। खिलाड़ियों से संवाद के दौरान C.M.YOGI की इस घोषणा का खिलाड़ियों ने स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि इस बार के राष्ट्रीय खेल में प्रदेश के खिलाड़ियों की अब तक की सबसे बड़ी 462 सदस्यीय टीम रवाना होने वाली है। पिछली बार जहां प्रदेश ने 20 खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर 68 मेडल प्राप्त किए थे, वहीं इस बार 28 खेलों में उत्तर प्रदेश भाग ले रहा है।
राज्य में जल्द आयोजित होगी विधायक खेल कूद प्रतियोगिता : योगी आदित्यनाथ
C.M. YOGI ने कहा कि कि राज्य सरकार बहुत जल्द ग्राम, विकास खंड, विधानसभा, जिला और कमिश्नरी स्तर पर खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित करेगी। अंत में सभी 18 कमिश्नरी के खिलाड़ियों के बीच प्रदेश स्तर की स्पर्धा होगी, जिसके बाद सभी सम्मानित होंगे।
C.M. YOGI ने राष्ट्रीय खेल में प्रदेश की बेहतरीन टीम बनाने के लिए खेल विभाग, कोच और मैनेजरस की प्रशंसा की और कहा कि राज्य में खेल-संस्कृति के विकास में प्राइवेट खेल अकादमियों की एक अहम भूमिका है। इसके अलावा बहुत सी प्राइवेट एकेडेमी अपने स्तर भी अच्छा कार्य कर रही हैं, इन्हें हर जरूरी प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने खेल विभाग को निर्देश दिए कि प्रदेश की खेल नीति में निजी स्पोर्ट्स एकेडेमी को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक प्रावधान जरूर किए जाएं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ओलम्पिक पदक विजेता ललित कुमार उपाध्याय के साथ-साथ खिलाड़ी रोहन विश्नोई, प्रीति दुबे, राजकुमार पाल और सूरज कुमार को स्पोर्ट्स किट देकर उनका उत्साहवर्धन किया।