CP वाराणसी द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार के आगमन-भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे राजपत्रित अधिकारियों की प्री-ब्रीफिंग कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

दैनिक इंडिया न्यूज़ पंकज झा

वाराणसी सीपी वाराणसीमोहित अग्रवाल एवं एडीजी सुरक्षा श्री रघुवीर लाल द्वारा राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को किया गया ब्रीफ ।
वीवीआईपी सुरक्षा में 06 एसपी, 08 एडि. एसपी व 33 सीओ सहित चार हजार पुलिस, पीएसी व अर्द्धसैनिक बल के जवान होंगे तैनात ।कार्यक्रम स्थल में प्रॉपर चेकिंग-फ्रिस्किंग के बाद ही दिया जायेगा प्रवेश, वीवीआईपी मार्ग पर भी होगी चेकिंग-फ्रिस्किंग ।
वीवीआईपी कार्यक्रम में सम्मलित होने वालो के लिए कार्यक्रम स्थल के पास अस्थाई पार्किंग बनाई गयी है । किसी भी स्थिति में मार्ग पर कोई वाहन नहीं होगा खड़ा । कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों व वीवीआईपी मार्ग पर रहेगी रूफ-टॉप ड्यूटी, सीसीटीवी-ड्रोन कैमरों से की जायेगी निगरानी । वीवीआईपी ड्यूटी में लगे राजपत्रित अधिकारी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी प्वाइंट पर ड्यूटी की संवेदनशीलता के दृष्टिगत करें ब्रीफ। वीवीआई ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें ।
सभी पुलिसकर्मी अच्छे टर्न-आउट व आई-कार्ड-ड्यूटी-कार्ड के साथ निर्धारित समय पर अपने ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित होकर पूरी सतर्कता व संवेदनशीलता से करें ड्यूटी वीवीआईपी के सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से होगा अनुपालन, कार्यक्रम स्थल व मार्ग में भीड़ नियंत्रण के लिए करें रस्सों का प्रयोग पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल एवं अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा रघुवीर लाल द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार के कमिश्नरेट वाराणसी में प्रस्तावित आगमन-भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में ड्यूटी में लगे राजपत्रित अधिकारीगण की प्री-ब्रीफिंग की गई इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय श्री एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं गैर जनपद से आये हुए राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे ।

  1. वीवीआईपी ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मी अच्छे टर्न आउट व आई-कार्ड-ड्यूटी- कार्ड के साथ निर्धारित समय से ड्यूटी पर उपस्थित हो एवं पूरी सतर्कता व संवेदनशीलता से ड्यूटी करें ।
  2. वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान कोई पुलिसकर्मी मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें एवं वीवीआईपी मूवमेंट के समय मोबाइल से वीडियो-फोटो न बनायें अपनी ड्यूटी पर ही ध्यान केन्द्रित रखें ।
  3. सभी ड्यूटी प्वाइंट के प्रभारी राजपत्रित अधिकारी ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद पुलिस कर्मियों की मौके पर ब्रीफिंग करें एवं ड्यूटी के दौरान क्या करना है या क्या नहीं करना है से अवगत करायें । साथ ही स्थान विशेष की अवश्यकता के अनुसार फोर्स का डिप्लॉयमेंट करें ।
  4. वीवीआईपी कार्यक्रम स्थल व आसपास के क्षेत्रों व वीवीआईपी मार्ग पर रूफ टाप ड्यूटी लगायी जाए एवं ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों से प्रभारी अधिकारियों से निरन्तर संवाद करते रहें ।
  5. वीवीआईपी कार्यक्रम स्थल में प्रॉपर चेकिंग-फ्रिस्किंग के उपरान्त ही प्रवेश दिया जाए । वीवीआईपी मार्ग पर उपस्थित भीड़ में भी चेकिंग-फ्रिस्किंग की जाए । सुरक्षा हेतु प्राप्त गैजेट(चेकिंग यंत्र) का समुचित उपयोग करें ।
  6. वीवीआईपी भ्रमण के दौरान कन्ट्रौल रूम से सीसीटीवी कैमरे से प्रॉपर निगरानी की जाए ।
  7. वीवीआईपी कार्यक्रम स्थल पर किसी भी विशिष्ठ महानुभाव व वरिष्ठ अधिकारियों की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी-पुलिसकर्मी किसी भी स्थिति में हथियार लेकर न जाए ।
  8. वीवीआईपी कार्यक्रम स्थल व मार्ग में भीड़ नियंत्रण का उचित प्रबन्धन किया जाए । भीड़ नियंत्रण हेतु रस्सों का प्रयोग किया जाए ।
  9. वीवीआईपी कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले आमजनमास के साथ विनम्र एवं शालीनता के साथ व्यवहार करें किसी से दुर्व्यहार न करें । महिलाओं की चेकिंग-फ्रिस्किंग महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ही किया जाए ।
Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *