मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की

हरिंद्र सिंह/डीडी इंडिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने जनपद के विकास कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी पर्वों एवं त्योहारों के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि रामलीला, नवरात्रि, विजयादशमी व दीपावली पर्वों के दौरान शहर में साफ-सफाई तथा लाइटिंग की समुचित व्यवस्था की जाए।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पर्वों एवं त्योहारों के दौरान काशी में देश और दुनिया से विभिन्न श्रद्धालु व पर्यटक आते हैं। श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। अक्टूबर माह में सारनाथ में आने वाले बौद्ध भिक्षुओं के दल में कई देशों के बौद्धजन होंगे, इनके सम्बन्ध में समय रहते व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। सी0एन0जी0 में परिवर्तित 500 नावों का परिचालन देव दीपावली के पावन अवसर पर माँ गंगा में किया जाएगा। उन्होंने व्यापारिक प्रतिष्ठानों, बैंकों व विभिन्न वित्तीय संस्थाओं में सी0सी0टी0वी0 लगाते हुए उनकी सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किए जाने के निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद में 8,546.86 करोड़ रुपये की 110 विकास परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। इनके तहत जौनपुर-वाराणसी, आजमगढ़-वाराणसी, वाराणसी-गाजीपुर 04 लेन निर्माण कार्य तथा वाराणसी रिंग रोड फेज़-2 सहित विभिन्न सड़क निर्माण व सड़क चौड़ीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही, बी0एच0यू0 व कैंसर हॉस्पिटल में हॉस्टल के निर्माण कार्य, धर्मशाला का निर्माण, विभिन्न पुल व आर0ओ0बी0 के निर्माण कार्य, घाटों में पर्यटन विकास कार्य, टाउन हॉल व पार्किंग निर्माण कार्य के साथ विभिन्न जगहों पर विद्युत उपकेन्द्रों के निर्माण कार्य भी शामिल हैं।


मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं को और बेहतर किया जाए। चिकित्सालयों में स्ट्रेचर, एम्बुलेंस, दवाइयों इत्यादि की उपलब्धता के साथ-साथ मरीजों की देखभाल सुनिश्चित की जाए। जनपद के जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, स्वैच्छिक संगठनों ने कोरोना नियंत्रण में अच्छा काम किया है। कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य को और तेजी से बढ़ाया जाए, ताकि आने वाले कुछ महीनों में जनपद के सभी लोगों का वैक्सीनेशन पूर्ण हो सके।
मुख्यमंत्री जी ने सड़कों के गड्ढामुक्ति पर जोर देते हुए कहा कि दीपावली से पूर्व सम्बन्धित विभाग सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करना सुनिश्चित करें। मूर्ति विसर्जन मार्गों को प्राथमिकता के साथ गड्ढामुक्त करें। उन्होंने जनपद में हर घर नल परियोजना की प्रगति की विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा कि परियोजना के कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ क्रियान्वित किया जाए। पूर्वी उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य पालन, पशुपालन आदि की व्यापक सम्भावनाएं हैं। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अपने व्यावसायिक कार्यों को आगे बढ़ाते हुए मत्स्य पालन, पशुपालन आदि कार्य से जुड़ें। महिला स्वयं सहायता समूह मार्केटिंग के कार्य को आगे बढ़ाएं। जनपद में अब तक 683 सामुदायिक शौचालय बन चुके हैं और 619 सामुदायिक शौचालयों की देख-रेख महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा की जा रही है, जिससे महिलाएं आय अर्जित कर रही हैं।
मण्डलायुक्त तथा जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं तथा अन्य विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद के 70,000 से अधिक लोगों को इलाज की सुविधा प्रदान की गई है तथा जनपद में 03 लाख से अधिक लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। फीवर ट्रैकिंग में 75,000 से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 19 लाख कोविड जांच की जा चुकी हैं। वर्तमान में वाराणसी में कोई भी कोविड केस नहीं है। अब तक जनपद में 25 लाख 69 हजार कोविड वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री अनिल राजभर, पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविन्द्र जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share it via Social Media

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.