पंजाबी समाज नगीना ने किया प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश पंजाबी समाज राजन टंडन (गोल्डी) का किया भव्य स्वागत

                                                मनोज टंडन दैनिक इंडिया न्यूज़ बिजनौर।                              नगर नगीना में पंजाबी समाज ने पंजाबी समाज के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा कुणाल मल्होत्रा  व प्रदेश महामंत्री राजन टंडन (गोल्डी) का स्वागत किया व एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पंजाबी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे संचालन शिवा मिगलानी ने किया अध्यक्षता नंदकिशोर कालरा मंच पर प्रकाश बागा और गोरखनाथ खन्ना राजकुमार शेट्टी सतीश बब्बर और युवा मोर्चा का गठन भी किया गया पंजाबी समाज के समाज सेवक मनोज टंडन  को   संरक्षक  युवा पंजाबी सभा उत्तर प्रदेश  शिवा मिगलानी नगर अध्यक्ष युवा पंजाबी उत्तर प्रदेश सभा गौरव मिगलानी महामंत्री युवा पंजाबी सभा उपाध्यक्ष विनीत मलिक युवा पंजाबी सभा उत्तर प्रदेश मल्होत्रा  गौरव मल्होत्रा   युवा पंजाबी सभा उत्तर प्रदेश अमित सेठी नगर मंत्री पंजाब युवा सभा खुराना उपाध्यक्ष युवा पंजाबी सभा भानु मल्होत्रा उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी जगप्रीत मल्होत्रा प्रसार प्रचार मंत्री अमन मल्होत्रा नगर मंत्री अमृत मल्होत्रा मनी टंडन नगर पंजाबी युवा सभा महेंद्र बंगा उपाध्यक्ष रवि चोपड़ा उपाध्यक्ष मोंटू बंगा कोषाध्यक्ष सौरभ मेहता नगर मंत्री आदि को दायित्व सौंपा गया   पंजाबी समाज की सहमति से नंदकिशोर कालरा को मेन बॉडी का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गोल्डी टंडन ने पंजाबी समाज को आगे बढ़ाने व नगर में किसी भी मजलूम बेसहारा की सहायता करने का आह्वान किया और पंजाबी समाज को अनेकता को एकता में परिवर्तित करने का आह्वान कीया बैठक में शुभम ग्रोवर नजीबाबाद मनी टंडन बब्बू टंडन सनी टंडन लकी नरूला सोनू कालरा मोंटी नरूला दलीप मदान सुभाष मेहता प्रदेश महामंत्री राजन डेनी मल्होत्रा दीपक  टंडन राजकुमार टंडन काका टंडन सौरभ मेहता राजेंद्र गोल्डी प्रदेश महामंत्री  ने प्रेस वार्ता में कहा कि सभी  पंजाबी भाइयों को पंजाबी समाज को  एक रहना चाहिए और 12 अप्रैल को मेरठ में होने वाले वैशाखी सम्मेलन में सभी पंजाबी समाज के  लोगों को शामिल होने का निमंत्रण दिया और पंजाबी समाज के द्वारा हर समाज की मदद के लिए सहयोग का आह्वान किया
Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *