धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर एसडीएम मधुबन ने नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचायत मधुबन मे बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को सही कराने के पंचायत कर्मियों को आदेश दिए। मंगलवार को डीएम के निर्देश पर एसडीएम मधुबन मनोज कुमार तिवारी,सीओ अभय कुमार सिंह व थाना प्रभारी अब्दुल वहीद ने निकाय चुनावों को लेकर नगर पंचायत मधुबन में पहुंचकर बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित बूथों में मिली खामियों को सही कराने के पंचायत कर्मियों को आदेश दिए। एसडीएम मधुबन मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि शासन के आदेश पर निकाय चुनावों की तैयारियों को देखते हुए नगर पंचायत मधुबन में बने बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है। एसडीएम ने मधुबन के प्राइमरी स्कूल गांगेवीर,ख़िरीकोठा, मधुबन तहसील आदि स्थानों पर पहुंचकर बनें बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों पर विकलांगों के लिए रेंप, मतदान कर्मियों के लिए फर्नीचर,लाइट,शौचालय,पानी की व्यवस्था कराए जाने को लेकर ईओ मनोज कुमार को निर्देश दिए। चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को ज़रूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार तिवारी के अलावा, ईओ मनोज कुमार, सीओ अभय कुमार सिंह,थाना प्रभारी अब्दुल वहीद, लिपिक आशीष कुमार,बीआरसी आपरेटर आशीष कुमार,लेखपाल अमित कुमार सिंह,पंचायत कर्मी सत्येंद्र मौर्य,बृजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
2023-04-11