शिवसेना B T Y B का धरना प्रदर्शन 18 बे दिवस भी जारी

राजन त्रिवेदी दैनिक इंडिया न्यूज़ हरदोई। जनपद हरदोई शिवसेना उत्तर प्रदेश व बाल ठाकरे यूथ ब्रिगेड हिंदुस्थान द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित “अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन”आज शुक्रवार को अठारहवें दिवस भी जारी रहा।

आन्दोलनप्रभारी अशोक अग्निहोत्री (जिला प्रमुख शिवसेना हरदोई व प्रदेशअध्यक्ष BTYB) ने कहा है कि,”राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश श्रीवास्तव विद्रोही के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन आगामी 01 मई 2023 से “अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन “में परिवर्तित किया जायेगा।इसी दिवस धरना स्थल पर आकस्मिक बैठक समय 12 बजे मध्यान्ह से प्रारम्भ होकर 03 बजे समापन होगा। तत्पश्चात 04 बजे जिलाधिकारी हरदोई के कार्यालय के सामने हैदराबादी बकरों ओबैशी बंधु के पुतले जलाए जाएंगे।

संगठन द्वारा संचालित जन आंदोलन की मुख्य मांगे,भारत को अविलंब हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए, संडीला और मोहम्मदी को जिला बनाने,राष्ट्र गौरव नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा जिला प्रशासन के अवैध कब्जे में है,जो विगत 23 वर्षों से सरकारी मालखाने में कैद है।अविलंब मुक्तकर स्थापित कराने,विकास खंड टड़ीयांवा की ग्रामसभा बर्रा सराय में सरकारी आवासों के चयन में 26_26 हजार रुपए लेकर अपात्रों को पात्रता सूची में शामिल किया गया है,निष्पछ जांच कराकर सही पात्रों को लाभान्वित किये जाने,छुट्टा गोवंश की समस्या का समुचित समाधान कराने,जनपद की खस्ताहाल सड़कों का दुरुस्तीकरण किया जाने तथा जिलाधिकारी न्यायालय सहित सभी न्यायालयों में चल रही रिश्वतखोरी बंद कराने की मुख्य मांगे हैं।आज धरने पर बाबा परशुराम महराज,देवेंद्र सिंह भैरव,अजय कुमार सिंह,हरिओम गौतम,खुशीराम पाल,राजीव शर्मा शेर बहादुर शर्मा राजेश शुक्ला श्रीमती नीलम गौतम आदि उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *