धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। फतहपुर मंडाव ब्लॉक क्षेत्र के अम्मा भेलउर गांव में बृहस्पतिवार को कार्य में अनियमितता को लेकर फर्जीवाड़ा कर सरकारी धन का गमन व मौके पर कार्य मे कमी होने की शिकायत की स्थलीय जांच लोकपाल मनरेगा विनीता पाण्डेय ने किया। ग्रामप्रधान नखड़ू पासवान के खिलाफ कार्यों की शिकायत गांव के ही सूरज यादव, महेन्द्र यादव, शंभू प्रसाद,संदेश यादव आदि ने किया है। जांच में ब्लॉक स्तरीय टीम के समक्ष मनरेगा मजदूरों के साथ ग्रामीणों का बयान लिया गया। लोकपाल ने दो दिन के अंदर कार्यालय में सभी अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा। लोकपाल ने पोखरी, चक्कमार्ग, एवं नाले का स्थलीय जांच किया। जहां मौके पर जांचोपरांत 100 मीटर सड़क के कार्य में 83 मीटर,पोखरी के कार्य में सरकारी धन का गमन व बजट से अधिक फर्जी भुगतान व जॉब कार्ड सहित अन्य कार्यों में फर्जीवाड़ा पाया गया। वही जांच शुरू होने से ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों में हलचल मच गई। लोकपाल ने बताया कि वर्ष 2021-22 में मनरेगा योजना के तहत कराए गए सभी कार्यो की गहनता से जांच की जा रही है। स्थलीय परीक्षण, पत्रावलियों का अवलोकन कर जांच करने व अन्य संबधित लोगों से गोपनीय जानकारी ली। अनियमितता पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। स्थलीय निरीक्षण के समय मौके पर संबंधित विकासखंड के जिम्मेदार कर्मचारी व शिकायतकर्ता की उपस्थिति में ग्राम वासियों का बयान भी दर्ज किया गया तथा लोकपाल द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिया गया कि 2 दिन के अंदर कार्यालय में उपस्थित होकर समस्त अभिलेखों का शिकायत के अनुसार बिंदुवार जांच कराएं। दोषी पाए जाने पर समस्त धनराशि की वसूली की जाएगी।
2023-04-29