दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय गोमतीनगर लखनऊ मे उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की विशेष पाठ्यक्रम समिति की बैठक श्री दीपक कुमार जी,प्रमुख सचिव,माध्यमिक शिक्षा,श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रान्त, श्री सर्वानारायण झा,निदेशक केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ की गरिमामय उपस्थित मे प्रारम्भ हुई। सभा मे समस्त प्रतिभागियों का स्वागत श्री आर के तिवारी सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने करते हुए पूर्व मे सम्पन्न बैठक के क्रम मे चरणबद्ध प्रश्नपत्र निर्धारण, प्रश्नपत्रानुसार विषय का निर्धारण, पुस्तक का निर्धारण, पाठ्यपुस्तक का पाठयांश पर विस्तृत विमर्श के लिए सुझाव आमंत्रित किए। विस्तृत विचार-विमर्श उपरांत प्रो सर्वानारायण झा जी समस्त विषयों को सारगर्भित सम्बोधन से उपस्थित जनों को लाभान्वित किया।श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रान्त ने प्रो झा जी के विचारों से सहमत होते हुए संस्कृत भाषा व छात्रों पर पाठ्यक्रम का अतिरिक्त भार कम करने के सम्बंध मे महत्वपूर्ण भाव दिये।श्री दीपक कुमार प्रमुख सचिव ने समस्त विचारों को ग्रहण कर पाठ्यक्रम निर्धारित करने हेतु विशेष विद्वजनों की विशेषज्ञ समिति बना कर आंग्ल भाषा,विज्ञान, गणित, सामाजिक विषय पर विस्तार से चर्चा कर व लिपिबद्ध कर अगली पाठ्यक्रम समिति के सम्मुख प्रस्तुत किया जाए। श्री आर के तिवारी सचिव ने सभा को प्रमुख सचिव के निर्देशानुसार तत्काल विशेषज्ञ समिति के गठन हेतु संस्कृत विद्यालय, एन सी ई आर टी व डाइट से विशेषज्ञ लेकर विचारणीय विषयों के आलोक मे विस्तृत रूप रेखा पाठ्यक्रम समिति के सम्मुख प्रस्तुत करी जाएगी। श्री दीपक कुमार प्रमुख सचिव जी ने समस्त कारवाई को समय सीमाबद्ध करते हुए शीघ्र पाठ्यक्रम समिति अगली की बैठक आहूत कर विषय को पूर्णता की तरफ अग्रसर करने की अपेक्षा की।
2023-05-03