जनपद उन्नाव के 42 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्य मंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

गोपाल कृष्ण त्रिपाठी/डीडी इंडिया

  मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन जनपद के 42 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया।आरोग्य स्वास्थ्य मेला में 118 चिकित्सक,433 पैरामेडिकल कर्मियों ने रोगियों का पंजीकरण, स्वास्थ्य परीक्षण ,जांच, उपचार, निः शुल्क दवाएं देकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया।
 आरोग्य स्वास्थ्य मेला में कुल 2634 रोगियों को उपचारित किया गया ,जिसमें 1185 पुरुष ,1190 महिलाये एवं 409 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचारित किया गया।
    आरोग्य स्वास्थ्य मेला में 261 आयुषमान कार्ड बनाए गए।  782 व्यक्तियों की रैपिड किट से कोविड की जांच की गई , जिसमें सभी निगेटिव पाए गए।
  चिकित्सकों द्वारा नेत्र के 34,बुखार के 146,मलेरिया रैपिड किट से 58 की जांच की गई सभी निगेटिव पाए गए।लीवर के 101,सांस रोगी 144,गैस्ट्रो के 274,डायबिटीज 30,स्किन के 417,संदिग्ध क्षय रोगी 3,एनीमिया के 54,हाइपरटेंशन के 44, गर्भवती महिला 50 की जांच, एवं 6 लोगो को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए रेफर किया गया, जिसमें मेडिकल उपचार हेतु1,नेत्र ऑपरेशन 3,अन्य सर्जरी के 2 रोगी को जिला अस्पताल उन्नाव रिफर किया गया।
Share it via Social Media