आचार्य प्रेम वास्तु विशेषज्ञ का कहना है कि कैक्टस आपके घर में बुरी ऊर्जा का संचार कर सकता है। ऐसा माना जाता है कि कैक्टस के पत्तों पर नुकीले और कांटेदार कांटे बुरी ऊर्जा लाते हैं। कैक्टस आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकता है और घर में रहने वालों के मन में भी बुरे भावों को बढ़ाता है कहा जाता है । आजकल एलोवेरा की एक नई चलन चली है घरों में लोग एलोवेरा लगा देते कि स्किन के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन उनको यह पता नहीं है कि एलोवेरा घर में किस तरह से कलह और अशांति को पैदा करता है।
इससे घर के लोगों के मन में चिंता और तनाव बना रहता है। इसी वजह से घर में इस पौधे को रखने की सलाह दी जाती है। वैसे यह भी कहा जा सकता है कि यदि इस पौधे को वास्तु के अनुसार सही दिशा में रखा जाता है तो ये नकारात्मकता का कारण नहीं बनता है।
कांटे वाले पौधे घर में क्यों नहीं लगाने चाहिए
कैकटस ही नहीं बल्कि अन्य कांटे वाले पौधे भी घर में रखने की मनाही होती है। ऐसा माना जाता है कि ऐसे पौधे घर में रखने से बिना वजह की कलह बढ़ती है और सुख समृद्धि दूर हो जाती है।
तुलसी को भी अग्नि कोण में रखने में घर में कलह होती है
तुलसी की जगह घर के आंगन में या आंगन जगह नहीं बना है तो तुलसी की जगह घर में पूरब ,पूरब उत्तर और उत्तर की तरफ होती है पश्चिम दक्षिण, पश्चिम ,दक्षिण पूरब दक्षिण रखना तुलसी का घातक होता है,। तुलसी नारायण को अति प्रिय है इसलिए तुलसी को वहीं रखना चाहिए जो जगह पूजनीय हो कहीं भी अस्वच्छ या अशुद्ध जगह पर तुलसी को नहीं रखना चाहिए
तुलसी घर के आंगन के भी बीचो-बीच लगा होना चाहिए क्योंकि घर के बीच का केंद्र तुलसी है तुलसी को हम माँ समझते हैं इसलिए तुलसी को हम घर के आंगन में बीच में लगाते हैं।