वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इण्डिया न्यूज
मऊ । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का एन0आई०सी० लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल (https://samagrashikshaup.upsdc.gov.in) के माध्यम से ऑनलाईन नवीन विद्यालय के लिए अनुबंध नवीनीकरण तीन चरणों में करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें प्रथम चरण 06 जून से 16 जून, 2023 के मध्य 100 से कम छात्र नामांकन वाले विद्यालयों में कार्यरत ऐसे अंशकालिक अनुदेशकों का अन्य विद्यालयों में नवीन अनुबंध हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जाना है।
द्वितीय चरण 16 जून से 28 जून, 2023 के मध्य ऐसे अंशकालिक अनुदेशक जिनको दूसरे 100 से अधिक छात्र नामांकन वाले उ०प्रा०वि० में रिक्त अंशकालिक अनुदेशक के पदों पर जनपद के अन्दर स्थानान्तरण चाहने वालो को ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। तृतीय चरण 26 जून से 28 जून, 2023 के मध्य जनपद के अन्दर पारस्परिक (Mutual) विद्यालय परिवर्तन चाहने वाले अंशकालिक अनुदेशकों को आनलाइन आवेदन किया जाना है। उन्होंने बताया कि जनपद के उ0प्रा0वि0 में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों को निर्देशित किया जाता है कि
एन०आई०सी० लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल (https://samagrashikshaup.upsdc.gov.in) के माध्यम से ऑनलाईन उपरोक्त चरण के अनुसार आवेदन करें, जिससे उनके आवेदनों पर नियमानुसार विचार किया जा सके।