उदय राज
दैनिक इंडिया न्यूज
विश्व पर्यावरण दिवस हर साल जून के महीने में मनाया जाता है। । इस वर्ष की थीम है ‘प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान’।
इस अवसर पर आयुर्वेद व पंचकर्म विभाग के सौजन्य से जागरूकता हेतु हर्बल पौधों का वितरण भी किया गया।
सहारा हॉस्पिटल के पंचकर्म व आयुर्वेद विभाग के डॉ. अनुराग दीक्षित और डॉ. मनोज मिश्र ने संयुक्त रूप से बताया कि नवग्रह वाटिका में सूर्य के लिए आंकड़ा, चंद्र के लिए पलाश, मंगल के लिए खैर, बुध के लिए अपामार्ग, गुरु के लिए पीपल, शुक्र के लिए गूलर, शनि के लिए शमी, राहू के लिए चंदन और केतु के लिए अश्वगंधा का पौधा लगाया गया है।
लायन्स क्लब की कैबिनेट सेक्रेटरी श्रीमती रेहाना हुदा सिद्दीकी व प्रेसिडेंट बिंदेश्वरी जी ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी व पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर सहारा हॉस्पिटल के वरिष्ठ जनों, मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ एवं सहारा कालेज आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज की शिक्षिकाओं व छात्राओं ने इस पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।