धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। फतहपुर मंडाव ब्लॉक मे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की स्थापना के लिए बुधवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुंवर सिंह व ग्राम प्रधान पहाड़ीपुर वकार अहमद ने बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.संतोष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया कि मऊ के उत्तरी छोर पर सरयू तट के किनारे बसा फतहपुर मंडाव ब्लाक मे कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय स्थापित नही है। जबकि केंद्र सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में कस्तूरबा गांधी विद्यालय स्थापित किए जाने का प्रावधान है। इन विद्यालयों में कम से कम 75 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग ,अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओं के लिए आरक्षित होती है तथा शेष 25 प्रतिशत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बालिकाओं के लिए होती हैं। फतेहपुर मंडाव ब्लॉक के कमल सागर ग्राम सभा में मानक के अनुरूप 10 बीघे से ऊपर जमीन उपलब्ध है।कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को सार्थक बनाने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की स्थापना क्षेत्र की जरूरत है। ग्राम प्रधान वकार अहमद ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विषम परिस्थितियों में जीवन यापन करने वाली अभिवंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए आवासीय विद्यालय के माध्यम से गुणवत्ता युक्त प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराया जाना है।जिसके तहत फतहपुर मंडाव ब्लाक मे भी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय स्थापित किया जाए। जिससे क्षेत्र की 10 वर्ष से ऊपर उम्र की बालिकाएं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें।
2023-06-10