दैनिक इंडिया न्यूज़ मुरादाबाद। नया मुरादाबाद इलाके में स्थित थाना मझोला द्वारा निष्पादित एक सराहनीय घटना में, एक पुलिसकर्मी ने नाले में गिरे हुए एक बच्चे को जोखिम से बचाया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जिससे उसकी जान बची। बच्चे के परिजनों ने इस अद्भुत प्रयास के लिए मुरादाबाद पुलिस का आभार व्यक्त किया।
कुछ घंटे बाद बच्चे को होश आया जब उन्हें मुरादाबाद के नया मुरादाबाद में एक नाले में गिरते हुए पाया गया। इसके बाद तत्परता से कार्यरत सिपाही दुर्गेश कुमार ने पानी भरे नाले की जांच की, हालांकि बच्चा कहीं दिखाई नहीं दिया। अत्याधुनिकता और साहस के साथ, दुर्गेश कुमार ने अपनी वर्दी उतारी और पानी से भरे नाले में उतर गए। कुछ समय बाद उन्हें बच्चे के हाथ लगे और उसे बचाया गया। बच्चे को बेहोश हालत से निकाल करउसे उल्टा कर उसके पेट से नाले का पानी निकाला गया। तत्पश्चात्, बच्चे को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे उचित इलाज दिया गया। कुछ घंटों के बाद, बच्चे को होश आया और उसकी स्थिति सुधारने लगी।
इस साहसिक कार्य के बाद, बच्चे की सुरक्षा हेतु मुरादाबाद पुलिस को परिजनों द्वारा हृदय से आभार व्यक्त किया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा प्रदर्शित उत्कृष्टता, संवेदनशीलता और कार्यशीलता की प्रशंसा हो रही है। यह घटना एक उदाहरण प्रस्तुत करती है, जहां पुलिस ने अपनी प्राथमिकता को बच्चे की सुरक्षा पर रखा और उसकी जान बचाने के लिए साहस और निःस्वार्थ सेवा प्रदर्शित की है।