दैनिक इंडिया न्यूज़ नोएडा, जे पी सिंह,अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रान्त की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डा ए के सिंह निदेशक, स्नातकोत्तर बाल चिकित्सा संस्थान, नोएडा से औपचारिक भेंट हुई। विस्तृत विचार-विमर्श के मध्य संस्थान निदेशक ने बताया कि यह एक अत्यंत विशिष्ट बाल चिकित्सीय अनुसंधान केंद्र है। वर्तमान मे संस्थान मे 288 शैया व लगभग 37 चिकित्सक विभिन्न बाल विधाओं के विशेषज्ञ हैं जो अति विशिष्ट स्तर का उपचार प्रदान करने मे सक्षम हैं। यह भारत के एकमात्र बाल बोनमेरो ट्रांसप्लांट के लिए प्रसिद्ध संस्थान है। संस्थान के उत्तरोत्तर विकास व शिक्षण के लिए सतत प्रयत्नशील होकर जूनियर रेजिडेंट्स, सीनियर रेजिडेंट्स व शिक्षकों की नव नियुक्तियों को कर संस्थान को सुदृढ बनाने का सकारात्मक प्रयास कर रहे हैं। वाह्य रोगी विभाग मे प्रतिदिन हजारों की संख्या बाल रोगियों की चिकित्सा की जा रही है। जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास ने ए के सिंह निदेशक को उनके द्वारा किए जा रहे सघन प्रयासों के लिए साधुवाद प्रेषित करते हुए अपेक्षा की कि एम सी आई से संस्थान मे डी एन बी व स्नातकोत्तर सीटों की संख्या मे वृद्धि हेतू मानकों मे उच्चीकृत होते हुए स्वीकृत प्राप्त करने के लिए अनुरोध व अपेक्षा की। डॉ ए के सिंह ने जे पी सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। जे पी सिंह ने विचार-विमर्श के लिए समय प्रदान करने हेतू आभार व्यक्त किआ।
2023-07-04