विकास और विरासत की नीति का अद्भुत उधाहरण बनने जा रहा गोरखपुर : P M मोदी
GKP रेलवे स्टेशन से 2 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई गयी हरी झंडी
दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद, पीएम मोदी ने गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिर गोरखपुर रेलवे स्टेशन से उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अहमदाबाद के लिए साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन 448 किमी की दूरी को मात्र छह घंटे में पूरी कर लेगी।
इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्य की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘वंदे भारत ट्रेन ने देश के मध्यवर्ग को नई उड़ान दी है। यह अतुलनीय उपहार है, जिसमें अनेकों शानदार सुविधाएं समाहित हैं। कई नेता मेरे पास पत्र लिखकर अपने क्षेत्र में भी वंदे भारत ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव रखे हैं। गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस बाबा गोरखनाथ की नगरी को भगवान राम की अयोध्या, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर और नवाबों के शहर लखनऊ से जोड़ेगी।’
गोरखपुर-लखनऊ रूट की सबसे तेज़ ट्रेन में
आठ कोच
गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन में आठ कोच होंगे जो सात एयर कंडिशनर कोच और एक एग्जीक्यूटिव चेयर कार कोच से सुसज्जित होगा। यह ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ में सिर्फ चार घंटे से कम समय में पहुंचाएगी। ट्रेन शाम 3:30 बजे गोरखपुर जंक्शन से चलेगी और रात 8:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस यात्रा में, यह ट्रेन सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या, और बाराबंकी जंक्शन पर रुकेगी। गोरखपुर-लखनऊ रूट पर आयोजित इस ट्रेन को आप सबसे तेज़ ट्रेन कह सकते हैं।
वंदे भारत ट्रेन पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ अनिल कुमार लाहोटी ने इस ट्रेन के बारे में जानकारी साझा की, “इस रूट की सबसे तेज ट्रेन की तुलना में यह ट्रेन अन्य ट्रेनों के मुकाबले दो घंटे का समय बचा लेगी।”इसका समय भी लोगों के लिए काफी सुविधाजनक है।
जब पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाते हुए जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया, तो सीएम अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र भी वर्चुअल रूप से इसमें शामिल हुए। यह वंदे भारत ट्रेन जोधपुर से अहमदाबाद तक की सिर्फ छह घंटे और 10 मिनट में यात्रा पूरी करेगी। यह ट्रेन हर मंगलवार को नहीं, बल्कि प्रत्येक छह दिनों तक चलेगी। इस यात्रा में, ट्रेन सुबह 5:55 बजे जोधपुर से रवाना होगी और दोपहर 12:05 बजे साबरमती, गुजरात में पहुंचेगी। इस रास्ते में, यह ट्रेन मारवाड़, फालना, आबूरोड, पालनपुर और महसाणा पर रुकेगी।
वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले पी एम मोदी ने गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होने का निर्णय लिया था। उन्होंने इस अवसर पर कहा था, “गोरखपुर का दौरा मेरी विकास भी-विरासत भी की नीति का एक अद्भुत उदाहरण है। गीता प्रेस के कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद, मैं गोरखपुर रेलवे स्टेशन की यात्रा करूंगा। आज से ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का कार्य भी शुरू हो रहा है।”