दैनिक इंडिया न्यूज़, वरिष्ठ समाज सेवी जे पी सिंह ने चन्द्रयान 3 के सफल प्रक्षेपण पश्चात तिरुमाला,तिरूपति मे श्री वेंकटेश्वर बाला जी भगवान के दर्शन आशीर्वाद प्रसाद ग्रहण कर राष्ट्र की तरफ से आभार ज्ञापित किया। भारत राष्ट्र के सर्वोत्थान तथा विश्व गुरू बनने की दिशा मे बढ़ते पग प्रत्येक नागरिक को गौरवान्वित कर रहे है। भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की सफलताएं नित नव आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्र गौरव के कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। जे पी सिंह ने बताया चन्द्र यान 3 प्रक्षेपण पश्चात हरि दर्शन अंतर्मन को नवस्फूर्ति व आत्मिक शांति आनंद प्रदान कर उर्जा से ओत-प्रोत करने वाला था। तिरुमाला मंदिर ट्रस्ट की व्यवस्थाए अत्यंत प्रेरणादायक है। हजारों- लाखो दर्शनार्थियों के आवागमन व बड़े बड़े वृक्षों से अच्छादित होने के बावजूद पूर्ण नगर स्थल स्वच्छ सुंदर व्यवस्थित तथा प्लास्टिक मुक्त रखा गया है। जे पी सिंह के कथनानुसार उत्तर प्रदेश सरकार को भी अपने शहर नियोजन विभाग व सम्बंधित अधिकारियों को तिरुमाला की स्वच्छता व स्वास्थ मापदंडों का अध्ययन व अनुकरण हेतू सकारात्मक अध्ययन करा प्रभावी रूप से लागू कराना चाहिए। प्रतिदिन हजारों वाहनो के आवागमन के बावजूद किसी प्रकार का जाम या असुविधा न होने पाना तथा हर थोड़ी दूर पर विभिन्न स्तरों की पार्किंग की व्यवस्थाए इस कड़ी मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। जल निकासी व सड़क किनारे की नालियां सुव्यवस्थित होने के कारण कहीं पर भी जल भराव या गंदगी एकत्र नही होने दी जाती है।
2023-07-17