दैनिक इंडिया न्यूज़ हरदोई।जनपद हरदोई मैं समस्त महिला बीटों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन कर महिलाओं की समस्याओं का किया जा रहा निस्तारण
महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर किया जा रहा
सशक्त सभी का उद्देश्य जनकल्याण व मानव समाज की सेवा करना
▫️इसी क्रम में आज दिनांक 25.07.2023 को “मिशन शक्ति” अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी द्वारा जनपद के कोतवाली शहर अंतर्गत श्री बेनीमाधव विद्यापीठ महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में मीटिंग का आयोजन किया गया एवं महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना, पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पड़ेगा अपितु "महिला बीट अधिकारी" नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।
इस दौरान भारी संख्या में स्कूल की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उपस्थित छात्राओं को मिशन शक्ति *(नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन)* के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, *जैसे- 1090, 112, 1076, 1098, 108* की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया तथा *क्षेत्राधिकारी हरियावां द्वारा बालिकाओं को पैंपलेट वितरित किए गए।* सरकार द्वारा महिलाओं से संबंधित संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर उन्हें जागरूक किया गया।