जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एण्ड केंसर इंस्टीट्यूट ने निःशुल्क चिकित्सीय शिविर का किया आयोजन

दैनिक इंडिया न्यूज़ इब्राहिमपट्टी बलिया। शुक्रवार को जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एण्ड केंसर इंस्टीट्यूट इब्राहिमपट्टी के द्वारा ग्राम सभा गोड़सरा के पंचायत भवन पर डॉ संजय कुमार सिंह चेयरमैन डायरेक्टर और मेडिकल एडमिनिस्ट्रेटर डॉ आनंद मोहन सिंह के निर्देशन में निःशुल्क चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निःशुल्क परामर्श एवं दवाओं का वितरण किया गया।शिविर में लगभग 65 लोगो ने अपना निःशुल्क,बीपी,शुगर,सांस,स्त्री एवं प्रसूति,शिशु,आँख,दाँत,कि गई
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अंजलि सिंह
ने बताया कि आज कल के समय महावारी में अनियमियता कि समस्या, सफेद पानी की शिकायत, संक्रमण,खून की कमी जैसी गम्भीर समस्याओं एवं बच्चेदानी में सूजन माहवारी में समस्या एवं नि:संतान दंपति के सफल इलाज हेतु उचित परामर्श एव दवाओं का वितरण किया गया। बातो के क्रम को जारी रखते हुए दंत रोग विशेषज्ञ डॉ नेहा मौर्य ने बताया कि अगर आप का मुंह कम खुल रहा है ,जबड़ो से टिक-टिक का आवाज आना, जीभ और गलफड़ का सफेद हो जाना,मिर्ची का ज्यादा लगना जैसे समस्या केंसर जैसी गम्भीर बिमारी को संकेत है
उसे तत्काल चिकित्सा जांच करवाना चाहिए।
इस मौके पर फिजियोथेरेपी और योगा विशेषज्ञ डॉ अंकित पाण्डे, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश पाण्डे, डॉ विवेक सिंह, आशुतोष सिंह,विमल, आयुष्मान मित्र शौरभ पाण्डे,नर्सिंग स्टाफ,लालसा,करिश्मा,ग्राम प्रधान बिन्दु देवी,पंचायत सहायक प्रवीण कुमार,सुरेन्द्र,साधना, रामगोविंद आदि लोग उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *