दैनिक इंडिया न्यूज़ ।जनपद हरदोई के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के कुशल निर्देशक चलाए जा रहे आपरेशन आँल आउट जिसके तहत टीमों को गठित कर लगाया गया इसी क्रम में दिनांक 30/7/ 23 को थाना सांडी पुलिस थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग में मामूर थे तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की एक मोटरसाइकिल पर दो सवार व्यक्ति सांडी सराफा मार्केट के आसपास संदिग्ध घूम रहे हैं व किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है बघौली चुंगी से बघौली रोड की तरफ गए हैं जिनके पास एक थैले में कुछ सामान भी है पुलिस टीम देखते हुए बघौली रोड ईट भट्ठा के निकट चेकिंग प्रारंभ की गई कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति भीखपुर रोड से आते दिखाई दिए तो पुलिस के रोकने का इशारा करने पर चालक द्वारा मोटरसाइकिल मोड़ कर भगाने का प्रयास किया पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्तियों से नाम व पता पूछने पर अतुल पुत्र बाबूराम व मुकेश पुत्र रामलडैते निवासी ग्राम उधनापुर थाना सवायजपुर जिनकी जामा तलाशी में 02 अदद तमंचे 12 बोर दो जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल पर बंधे थैले से 25 अदद जोड़ी पायल सफेद धातु 04 अदद कड़े बच्चों के सफेद धातु 70 अदद बिछिया सफेद धातु 24 अदद हाय सफेद धातु 23 अदद पायल के हुक सफेद धातु 30 अदद घुंगरू सफेद धातु 48 सो0मी0 तार सफेद धातु चार हार पीली धातु 17 अदद चेन पीली धातु दो चूड़ी पीली धातु 13 अदद कान की बाली पीली धातु 09 अदद झुमकी क पीली धातु 04 अदद झाले पीली धातु 12 अदद लटकन पीली धातु एक सोलर पैनल 110वाट एक छेनी व हथौड़ी व 6050 रुपया नगद बरामद हुए
पकड़े गए व्यक्तियों के ऊपर चोरी के मुकदमा दर्ज है थाना सवायजपुर अपराध संख्या 139/23 धारा 457/380थाना माधौगंज अपराध संख्या 152/23धारा 457/380
थाना सांडी मु0अ0स0 348/23 धारा 457/511 पंजीकृत कर दोनों व्यक्तियों को भेजा जेल