रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में साइबर सिक्योरिटी सेल का किया गया उद्घाटन

दैनिक इंडिया न्यूज़ हरदोई।पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ श्री तरुण गाबा महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में किया गया साइबर सिक्योरिटी सेल का उद्घाटन

जनपद हरदोई में हो रहे साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में साइबर अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस लाइन हरदोई में साइबर सिक्योरिटी सेल का गठन किया गया । साइबर सिक्योरिटी सेल हरदोई 24*7 संचालित रहेगा साइबर पुलिस टीम में साइबर अपराध से प्रशिक्षित अधिकारी/कर्मचारीगण को चयनित किया गया, यह साइबर सिक्योरिटी सेल सभी नवीनतम आधुनिक तकनीकी एवम् उपकरणों से सुसज्जित है ।

आज दिनांक 16.08.2023 को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ व पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में साइबर सिक्योरिटी सेल का उद्घाटन किया गया ।
इसी क्रम में महोदय द्वारा साइबर वॉलंटियरों को आई कार्ड प्रदान किए गए एवम् मिशन शक्ति अभियान में विशेष योगदान हेतु महिला आरक्षी भारती, महिला आरक्षी ज्योति व साइबर अपराध पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कम्प्यूटर ऑपरेटर मनीष कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, महोदय द्वारा स्कूली छात्रों व वॉलंटरीओं को साइबर अपराध की जानकारी दी गई तथा अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी बिलग्राम व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण एवम् आमजनमानस मौजूद रहे।

साइबर अपराध के शिकार होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *