दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ, 17 सितम्बर। विश्वकर्मा सम्मान दिवस के रूप मनाने की नरेन्द्र मोदी की घोषणा ने विश्वकर्मा समाज मे नई उर्जा व उत्साह से लबरेज कर दिया। इसी क्रम मे पद्मश्री एस सी राय ई पार्क महानगर विस्तार लखनऊ मे विश्वकर्मा बन्धुओं द्वारा आयोजित समारोह मे जे पी सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद मुख्य अतिथि ने नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के 73वें जन्मदिन को अत्यंत उल्लास के साथ हवन,पूजन अर्चन के साथ सादगीपूर्ण ढंग से मनाया। रामसुरेश प्रधान माली नगर-निगम लखनऊ सहित बड़ी संख्या मे ट्रांसगोमती क्षेत्र के मालियों ने महराज विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्पार्चन कर हवन आहुति कर इस दिन को विश्वकर्मा सम्मान के लिए समर्पित करने हेतू नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हम लोग विश्वकर्मा जयंती तो शुरू से आयोजित करते रहे हैं। इस बार से विश्वकर्मा जयंती को विश्वकर्मा सम्मान दिवस के रूप मे मनाए जाने से हम सब अपने को गौरवान्वित कर रहे हैं। हमारे कार्यों व व्यवसाय को नई पहचान व ऊँचाई प्रदान कर समस्त विश्वकर्मा को जो मान सम्मान इस सरकार ने प्रदान किया है, उससे हम सब राष्ट्र नवनिर्माण मे अपनी भूमिका को ओर भी प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करेंगे। जे पी सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने आयोजन कर्ताओं को धन्यावाद देते हुए नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाए प्रेषित करते हुए समाज के सर्वश्रेष्ठ हुनरमंद समाज के प्रति उनके इस नवाचार व विश्वकर्मा जयंती को विश्वकर्मा सम्मान दिवस के रूप मे घोषित कर इस समाज को आर्थिक रूप से सुदृढ तथा उनके राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण को नई पहचान प्रदान की। इस अवसर पर उपस्थित सभी सम्मानित विश्वकर्मा जनों को प्रसाद वितरण किया गया।
2023-09-17