दैनिक इंडिया न्यूज, MP:बीते 2 महीनों में यह दूसरी बार है जब मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बाबा बागेश्वर के दरबार पहुंचे। इस दौरान शिवराज के साथ विदिशा के सांसद रमाकांत भार्गव बीजेपी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। दरबार में पहुंचते ही शिवराज सिंह चौहान ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को शॉल और फल भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। कथा में मौजूद लोगों को भक्ति भाव में डूबे देख शिवराज भी धार्मिक रंग में रंग आगए और अपनी नर्मदा पुत्र की छवि को मजबूत करते हुए ‘ भजन सुनाया।
शिवराज ने सुनाई हनुमान जी और मोतियों की कथा
शिवराज ने इस मौके पर वह कथा भी सुनाई जिसमें हनुमान मोतियों की माला में से मोती तोड़-तोड़कर उसमें भगवान राम और माता सीता की छवि देखने की कोशिश करते हैं। दरअसल, बाबा बागेश्वर इस समय भक्तों के साथ-साथ सियासतदानों में भी काफी लोकप्रिय हैं। बीते महीनों में मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक बाबा बागेश्वर का डंका बजते दिखाई दिया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, देवेंद्र फडणवीस और शिवराज जैसी हस्तियां उनके दरबार में हाजिरी भरते दिखाई दीं। सिर्फ बीजेपी ही नहीं, कमलनाथ समेत तमाम पूर्व कांग्रेसी मंत्री भी बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लेने उनके दरबार पहुंचते रहे हैं।
बाबा बागेश्वर की बन रही फायर ब्रांड छवि
बाबा बागेश्वर अपने हर दरबार में हिंदुत्व को लेकर दिए गए बयानों की वजह से अपनी फायर ब्रांड छवि बनाते दिख रहे हैं। वह बुलडोजर, घर वापसी, लव जिहाद, राम राज्य और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने जैसे मुद्दों पर काफी मुखर रहे हैं और अपने बयानों के अपनी फैन फॉलोइंग देश दुनिया में बढ़ाते जा रहे हैं। बाबा की यही फैन फॉलोइंग चुनावों में वोट भी दिलवाती है और यही वजह है कि चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस, दोनों पार्टियों के दिग्गजों जानते हैं कि बाबा चुनावों में वोटों की फसल भी उनके पाले में कर सकते हैं।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सामने लोगों को सुनाया कर्म योग
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बागेश्वर धाम के सामने ज्ञान मार्ग भक्ति मार्ग के साथ ही साथ कर्म योग के बारे में अधिकारी कर्मचारी नेता मंत्री आदि को कहा की इमानदारी से जिम्मेदारी से अपने कार्य को करते हुए भगवत प्राप्ति की जा सकती है।