दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ। अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय के चौथे स्थापना दिवस का आयोजन होटल डेमसन, लखनऊ मे धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ब्रजेश पाठक व स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री ,विशिष्ट अतिथि मंयंकेश्वर शरण सिंह चिकित्सा शिक्षा व संसदीय राज्य मंत्री,पार्थशास्त्री सेन शर्मा प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा कुलपति संजीव मिश्र ,जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रान्त, ए के सिंह पूर्व कुलपति व निदेशक बाल चिकित्सा आर्युविज्ञान संस्थान नोएडा तथा मुख्य वक्ता सुशान्तू चौधरी निदेशक आई आई टी जोधपुर ,अलोक धवन निदेशक सीबीएमआर,मेजर जनरल अमित देवगन कमाण्डेंट आर्मी मेडिकल सेंटर, सैन्ट्रल कमांड की गरिमामय उपस्थित मे दीप प्रज्वलन व स्वागत के साथ प्रारम्भ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर चौधरी ने वर्तमान परिदृश्य मे तकनीक व चिकित्सीय नवाचार से समस्त उपस्थित सहभागियों को आलोकित करते हुए भविष्य मे आर्टिफिशल इंटेलिजंस के उपयोग से अत्याधुनिक चिकित्सीय अनुसंधान पर व उसके पेटेंट के लिए जागरूक होने हेतू अभिसिंचित किया। मयंकेश्वर शरण सिंह मंत्री ने चौथे स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए भारतीय संस्कृति व बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के सिद्धांत आधारित चिकित्सीय पद्घति के अनुसरण के लिए प्रेरित किया। पार्थ सारथी सेन शर्मा ने राजकीय चिकित्सालयों में बेहतर व्यवस्था के लिए अटल बिहारी बाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय से अपेक्षा व्यक्त कर शुभकामनाए प्रदान की।
मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक ने विश्वविद्यालय प्रशासन व सम्पूर्ण अधिकारीगण व कर्मचारीगणों की प्रशंसा करते हुए कोविड काल पश्चात हो रहे इस समागम हेतू डा संजीव मिश्र कुलपति को बधाई देते हुए प्रदेश मे चिकित्सा विद्यालयों, नर्सिंग स्कूलों व चिकित्सीय अनुसंधान के लिए विशेष उल्लेख कर उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय मान चित्र मे सर्वोत्तम स्थान पर पहुंचाने हेतू कृतसंकल्पित किया। जन जन तक टेली मेडिसिन व आर्टिफिशल इंटेलिजंस का प्रयोग कर सरल,सुगम चिकित्सीय कार्य हेतू सकारात्मक प्रयास की सराहना की।