विश्व क्रोनिक आब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीस 2023 के अवसर पर निकली जनजागरूकता रैली

दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।नवम्बर के तृतीय बुधवार को मिडलैंड हेल्थकेयर एवं अनुसंधान हास्पिटल के तत्वावधान मे सिप्ला लिमिटेड की सहभागिता से विश्व क्रोनिक आब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीस दिवस 2023 के अवसर पर प्रातः 06:30 बजे जनजागरूकता रैली निकाल गई। मुख्य अतिथि जे पी सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद व अध्यक्ष डा बी पी सिंह ने मिडलैंड हॉस्पिटल पर रैली का उद्घाटन करते हुए पदयात्रा में भाग लिया। सिप्ला लिमिटेड के अभय नारायण द्विवेदी क्षेत्रीय प्रबंधक (व्यापार) व सौरभ उपाध्याय रीजनल हेड सहित बड़ी संख्या मे मेडिकल विपणन अधिकारियों तथा मिडलैंड के समस्त कार्मिकों व परिचर्याकों ने भी जन जागरूकता हेतू रैली के साथ पदयात्रा करते हुए स्वस्थ फेफड़ों व श्वास तंत्र को मजबूत एवं सुरक्षित रखने हेतू नारे लगाते हुए जनता का ध्यानाकर्षण के साथ शिक्षित किया। रैली का समापन ई पार्क महानगर विस्तार मे लगे निशुल्क स्वास्थ शिविर के साथ सम्पन्न हुआ। बड़ी संख्या मे प्रातः भ्रमण पर आए नागरिकों ने अपनी स्वास्थ सम्बंधी समस्याओ पर डा बी पी सिंह की महत्वपूर्ण निशुल्क सलाह प्राप्त कर लाभान्वित हुए व श्वास सम्बंधित रोगों की निशुल्क जांचें भी करवाई। जे पी सिंह ने आज इस अवसर पर आमंत्रण प्रदान हेतु डा बी पी सिंह व सिप्ला लिमिटेड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का मूल वाक्य “स्वस्थ फेफड़े व व निरापद निरोग जीवन” के जीवन शैली को अपना कर व व्यायाम करते हुए स्वस्थ के प्रति सचेष्ट रहने का आवाह्न है। अभय नारायण द्विवेदी ने कहा कि
“श्वास ही जीवन है – जल्दी दिशा प्रयास हों”। सब स्वस्थ हों, निरोग हों इस भाव के लिए डा बी पी सिंह का समाज व संस्था की तरफ धन्यवाद ज्ञापित करते जे पी सिंह मुख्य अतिथि की उपस्थित के लिए आभार व्यक्त किआ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *