76वें सेना दिवस पर धूमधाम – लखनऊ ने देखा सेना का शौर्य- जे पी सिंह

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ ।सेना ने दिल्ली से बाहर नवाचार कर द्वितीय बार व लखनऊ मे प्रथम बार सेना दिवस परेड के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन अत्यंत उल्लास पूर्ण ढंग से मनाया गया। प्रातः 11जी आर आर सी परेड ग्राउंड मे जनरल अनिल चौहान सी डी एस,जनरल मनोज पाण्डे सेनाध्यक्ष, ले जनरल एन एस राजा सुब्रामनी सहित सेन्ट्रल कमांड के अधिकारी,विभिन्न सेना के अंगो के अधिकारी सहित जे पी सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ,रोशन जेकब आयुक्त लखनऊ मंडल, सूर्य पाल गंगवार जिलाधिकारी,शाशन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी,बड़ी संख्या मे लखनऊवासियों ने सहभागिता करते हुए 12 यूनिटों को साईटेशन,10 शौर्य मेडल (गेलेन्टरी),4 मृत्योपरांत शौर्य मेडल उनके परिजनों को प्रदान किए गए। इस अवसर पर वीर नारियों का विशेष सम्मान करते हुए सेना ने उनके प्रति आभार ज्ञापित किया। हवाई खेलों मे पैरा ड्रापिंग, मोटर साइकिल के अनूठे प्रदर्शन, सेना बैंड सहित आकर्षक परेड ने सभी का हृदय अह्लादित कर दिया।
इसी क्रम मे अपराह्न मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह रक्षामंत्री की उपस्थिति मे सेना ने शौर्य संध्या का आयोजन किया। सेना ने टेंट पेगिगं व ट्रिक राइडिंग प्रदर्शन, सैन्य बैंड की मनभावक धुनों ,काम्बेट फ्री फाल का आकर्षक शो,मोटरसाइकिल सवारी करतब व कलाबाजी प्रदर्शन, पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार वितरण, हवाई प्रदर्शन के अद्भुत प्रदर्शन के साथ साथ मुख्य अतिथि ने विशेष प्रथम दिवस आवरण का विमोचन कर कार्यक्रम को नवीन भव्यता प्रदान की। मुख्य अतिथि ने अपने स्नेह पूर्ण सम्बोधन मे सेवानिवृत्त अधिकारियों,सैनिकों,कर्मचारीगणों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके हितों हेतू सरकार की सजगता,सेना को नवीन तकनीकों से युक्त करते हुए आर्टिफिशल इंटेलिजंस के प्रयोग हेतू निरंतर विकास व उन्नत आधुनिक तकनीक से लैस करने के सरकार के प्रयासों से अवगत कराया। शौर्य संध्या मे सेना समस्त वरिष्ठ अधिकारियों सहित जन प्रतिनिधि पवन चौहान सदस्य विधान परिषद, योगेश शुक्ल विधायक, रामचंद्र प्रधान सदस्य विधान परिषद, मुकेश शर्मा विधान परिषद सदस्य ,सुषमा खर्कवाल महापौर लखनऊ, जेपी सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी सहभागियों ने सेना के शौर्य व प्रस्तुतियों के सुधी रूचिकर प्रयास हेतू अंतर्मन पटल से आभार व्यक्त कर प्रशंसा की।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *