कलश यात्रा:राजधानी लखनऊ हुआ राममय

नेहा खन्ना,दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ।राजधानी लखनऊ में कलश यात्रा में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।आज देशभर में राममय भारत के संकल्प को मजबूती से दिखाते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 17 से 22 जनवरी तक राष्ट्रभर में उत्सव का माहौल है। इस उत्सव के अंतर्गत, लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में कलश यात्रा के साथ सबको अयोध्या जाकर श्री राम लाल का दर्शन करने की प्रेरणा के साथ आयोजन को सफल बनाया।

इस कार्यक्रम में समृद्धि के संकेत के रूप में सभी वर्गों ने सक्रिय रूप से भाग लिया है। मातृ शक्ति, बच्चे, बुजुर्ग, सभी ने एक साथ मिलकर इस महत्वपूर्ण कार्य में योगदान दिया है। यह साझा प्रयास न केवल धार्मिक भावना को मजबूती से महसूस कराता है बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिक साहस को भी प्रकट करता है। इस समारोह के माध्यम से देशवासियों को साथीभाव और समर्थन की भावना से जुड़ा होने का सुनहरा अवसर मिला साथ ही साथ रामराज की कल्पना को धरा पर उतरते देखा जा रहा है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *