कबाड़ियों का अवैध कब्जा: विकास नगर निवासियों को बड़ा सिरदर्द

दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ।विकास नगर आनंद पुरम विनायक बजार के सामने सेक्टर-11, में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी समस्याएं उत्पन्न कर रहे कबाड़ियों का अवैध कब्जा हो गया है। इस क्षेत्र में मुकदमे के आड़ में बढ़ती अराजकता की सूचना उच्चाधिकारीयों के सज्ञान में स्थानीय लोगों द्वारा डाला गया ,अवैध कब्जा को लेकर शीघ्र कार्यवाई का अस्वासन भी दिया गया लेकिन इसका समाधान अभी तक नहीं हुआ है।

कबाड़ी समुदाय का यह अवैध कब्जा स्थनीय लोगों को परेशानी में डाल रहा है। यहां उनकी अवैध गतिविधियों के चलते दरु – शराब पीने के आतंक के चलते कॉलोनी के निवासी परेशान हैं। इसके अलावा, कबाड़ियों की बदतमीजी से समीपवर्ती रास्तो पर चलना महिलाओं व बच्चियों के लिए मुश्किल हो गया है आप को बता दें कबाड़ी लोग घर का कूड़ा कचरा पास की सड़कों पर फेंक देते हैं, जिससे कॉलोनी के लोगों का जीवन और भी कठिन हो रहा है। आखिर जिम्मेदारी कौन लेगा नगर निगम ??, स्थानीय पार्षद,??

आपन को बता दें नगर निगम, स्थानी पार्षद से कालोनी के लोगों ने कई बार इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की है, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है।

ये समस्या न केवल विकास नगर के निवासियों की नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए भी महत्वपूर्ण है, और इसका समाधान शीघ्रता से किया जाना चाहिए। ताकि इस समस्या का निराकरण हो सके और निवासी लोगों को बेहतर जीवन का अधिकार मिल सके।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *