दैनिक इंडिया न्यूज, लखनऊ:प्रीति नगर गायत्री महिला प्रज्ञा युवा मंडल अंतर्गत शक्तिपीठ हरी नगर दुगावां द्वारा पावन प्रज्ञा पुराण कथा के दूसरे दिन कथावाचक श्रीमती निष्ठा रस्तोगी दीदी ने श्रीमद्भागवत पुराण में दिए गए सतोगुनी, रजोगुनी तमोगुणी दान के महत्व पर चर्चा करते हुए अनेको उदाहरणो द्वारा आज केसमय मे राष्ट्र निर्माण हेतुसमय दान एवं अंशदान के महत्व के बारे मे बताया।
देव मंच पर विराजमान कथा टोली का भाव भरा स्वागत श्रीमती शील कुमारी दीदी एवं श्रीमति मीरा मिश्रा जी ने मंगल तिलक एवं माल्यार्पण करके किया।
कथा मे विषय से जुड़े विभिन्न गीत संगीत टोली कि सदस्या विमला गुप्ता, निशा, रेखा मुकुल, आशा श्रीवास्तव, प्रभा श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत किये संगीत की संगत मीना कुमारी एवं संदीप भैया ने करते हुए “गजानन कर दो बेडा पार “”तुमने आँगन नही बुहारा”,”मनुज देवता बने यह धरती स्वर्ग समान ” आदि गीतों एवं संकीर्तन के माध्यम से प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम संयोजक श्री इंद्रेश मिश्रा जी ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि कल कथा का तीसरा और अंतिम दिन है और परसों रविवार को पंच कुंडीय यज्ञ में यज्ञ एवं संस्कार होंगे उन्होंने विनम्र प्रार्थना की है कि अधिक से अधिक लोग इस कथा का लाभ उठाएं तथा ठीक 3:00 से प्रारंभ होकर 6:00 बजे समाप्त होती है।