दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ। तीर्थ राज प्रयाग में सम्पूर्ण राष्ट्र व विदेशों से पधारे भक्तजनों ने माघ मास मे कल्पवास कर,संगम में डुबकी लगाकर अपने सौभाग्य के सूरज को और अधिक ओजस्वी बनाया ,माँ गंगा ,यमुना सरस्वती का पूजन-अर्चन विधि-विधान से पूर्ण किया। इस क्रम मे राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने संगम मे स्नान कर सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर सनातन को विश्व पटल पर व्यापक विस्तार हेतू मंगलकामनाए करते हुए गंगा माता के दिव्य तटबंध संस्कार का पूजन कर मानव जीवन, राष्ट्र उत्थान तथा अध्यात्मिक ज्ञान से आलोकित करने हेतू संकल्पित हुए।
आस्था की नगरी महाकुंभ के लिए हो रही तैयार,
उन्होंने ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुये कहा उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 की सफलता के लिए वृहद स्तर पर विभिन्न योजनाओं पर त्वरित गति कार्य प्रारम्भ कर दिया है। सम्पूर्ण विश्व से महाकुंभ मे सहभागिता व बड़ी संख्या मे करोड़ो भक्तो के आगमन को सुविधाजनक, भव्य-दिव्य आलौकिक आयोजन के लिए वृहद व्यवस्थाओं को मूर्त रुप देने के सुधि प्रयासों का स्वागत किया। माँ गंगा को स्वच्छ, निर्मल तथा जन जन को जोड़कर महाकुंभ को सफल बनाने हेतू जनजागरूकता अभियान के लिए आवाह्न किया। अक्षय बट वृक्ष को आम जनता के दर्शनार्थ व महत्व से परिचित कराने के लिए विशेष समर्पित कोरिडोर बनाने हेतू प्रधानमंत्री की घोषणा को मूर्त रूप प्रदान करने हेतू स्वंय प्रयागराज आ रहे है।