पहले करें मतदान फिर करें जलपान:संयुक्ता भाटिया
आओ चले मतदान करें, खुद चलें परिवार के संग :सुषमा खर्कवाल
दैनिक इंडिया न्यूज, लखनऊ।महानगर, लखनऊ, उ. प्र. 01 मई, 2024,राष्ट्रीय सनातन महासंघ के सौजन्य से मतदाता जागरूकता संगोष्ठी रखी गई है। यह विशिष्ट मातृशक्ति संगोष्ठी आगामी लोकसभा चुनाव में लखनऊ क्षेत्र के मतदाताओं को 100 प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित व जागरूक करने के संकल्प से संपन्न हुई।
राष्ट्रीय सनातन महासंघ अध्यक्ष जेपी सिंह के आवास पर आयोजित इस संगोष्ठी में शहर की सैकड़ो संभ्रांत महिलायें भागीदार बनी।
“आओ चले मतदान करें, खुद चलें परिवार के संग ” जैसे श्लोगन के साथ वक्ताओं ने उपस्थित लोगों द्वारा प्रजातंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़ कर शहर वासियों को भागीदारी निभाने हेतु प्रोत्साहित करने का आवाहन किया गया ।
मुख्य अतिथि माननीय रक्षा मंत्री की पत्नी सावित्री सिंह ने अपने प्रखर विचार रखे। उन्होंने कहा किसी भी लोकतंत्रिक देश की मजबूती में देश की जनता व वोटर का महत्व पूर्ण योगदान होता है राष्ट्र के प्रति समर्पण रखना ही सच्ची देश सेवा है उन्होंने लोगों से आग्रह कर कहा कि आप राष्ट्रवादी सरकार चुने । इसलिए मतदान के लिए लोगों को निकाल कर बूथ तक पहुँचाना भी राष्ट्र निर्माण का ही कार्य है।
लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल ने घर घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का आवाहन किया उंन्होने महिला शस्त्रीकरण व समाज,राष्ट्र निर्माण मे नारी शक्ति की महत्ता एवं योगदान पर प्रकाश डालते हुए लखनऊ के चतुर्दिश विकास को सुनिश्चित रखने के लिए वर्तमान सासंद राजनाथ सिंह को पांच लाख से ज्यादा मतों से विजयी बनाने का आवाह्न किया।
*इसी प्रकार संगोष्ठी में प्रभु श्री अपरिमेय श्याम दास इस्कॉन मंदिर, श्री श्री महराज दिव्यागिरी जी मनकामेश्वर मंदिर पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, वरिष्ठ शिक्षाविद जया लक्ष्मी शर्मा ने लखनऊ के वर्तमान सांस्कृतिक,सनातन परिदृश्य मे राजनाथ सिंह रक्षामंत्री की प्रासंगिकता व उनके कराए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण मे भारतीय जनता पार्टी के समर्थन मे मतदान की अपील की।
समस्त उपस्थित नारी शक्ति ने 100 प्रतिशत मतदान के संकल्प लेते हुए समाज को प्रोत्साहित किए जाने के लिए सहभागी होने का निर्णय लिया।
जेपी सिंह ने संगोष्ठी में पधारने और अपने बहुमूल्य विचारों के लिए सभी मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया। यहां कुछ नामचीन नाम डा आस्था मिश्र, डा निधि निरंजन, डा पल्लवी सिंह, डा अमिता शुक्ला,निर्मला सिंह, विजय लक्ष्मी सिंह, निशा खन्ना,संध्या टण्डन, भावना सिंह, शिवा सिंह, मीनू रस्तोगी,डा उमा सिंह, नूपुर शंखधर,तृप्ति तिवारी,संयोगिता चौहान,नेहा खन्ना आदि के प्रति आभार व्यक्त कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित किया।
इस लोकसभा चुनाव व लखनऊ पूर्व विधान सभा के उपचुनाव मे महिलाओ की महत्वपूर्ण भूमिका इस सकारात्मक गौष्ठी के माध्यम से प्रभावशाली व निर्णयाक होगी तथा मतदान दिवस 20 मई 2024 को पहले मतदान फिर जलपान को रेखांकित करने का आवाह्न किया