दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ, उ- प्र-, 6 मई, 2024, राजनाथ सिंह सांसद प्रत्याशी के लखनऊ आवास पर आज हिन्दु, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी धर्माें के प्रतिनिधि एकत्रित हुए और सभी ने एक जुटता के साथ आगामी चुनाव में राजनाथ सिंह को पांच लाख से अधिक वोटों से जीत के लिए प्रतिबद्धता दर्शायी।
इस अवसर पर भारी संख्या में लोग अपनी भावनायें व्यक्त करने पहुंचे थे। इस जन सैलाब में विभिन्न शैक्षणिक संस्थान, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराते हुए विजय के अंतर को बढ़ाने हेतु संकल्पित दिखाई दिये।
इस संदर्भ में राष्ट्रीय सनातन महासंघ के कार्यकर्ताओं की विशेष उपस्थिति रही। भेंट के दौरान राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने राजनाथ सिंह के लिए शत् प्रतिशत मतदान हेतु हो रहे प्रयासों से अवगत कराया। उन्होंने कहा राजनाथ सिंह द्वारा 104 किलोमीटर का किसान पथ, रेलवे-स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने, सुगम आवागमन से जुडे़ उपरगामी सेतुओं के वृहद स्तर पर निर्माण, डिफेंस कोरिडोर, विभिन्न अनुसंधान केन्द्रों की स्थापना, लखनऊ एयरपोर्ट पर तृतीय टर्मिनल आदि अनगिनत योजनाओं को दिशा देकर उन्होंने लखनऊ के विकास में उच्चतम स्थान स्थापित किया है,जो सफलता की सम्भावनाओं को विशेष बनाने वाले हैं।
इस क्रम में कई प्रतिनिधियों ने विपक्षियों द्वारा दो-दो प्रत्याशियों के नामांकन को विपक्ष की मनोवैज्ञानिक हार के रूप में गिनाते हुए कहा विपक्ष इस लड़ाई में कहीं दिखाई नही पड़ रहा। इस स्थित का लाभ एन डी ए को मिल रहा है।
उपस्थित समुदाय ने राजनाथ सिंह के लिए इस चुनाव को समरसता, सर्वधर्म समभाव व विकास का युग्म मानते हुए सुनिश्चित सफलता की शुभकामनायें प्रदान कीं।