विश्व अस्थमा दिवस मई के पहले मंगलवार को घोषित किया गया है, जो की इस साल ७ मई को था।
दैनिक इंडिया न्यूज, लखनऊ।अस्थमा रोग की रोकथाम हेतू जन जागरूकता के लिए विगत् 16 वर्षों से इस रैली का आयोजन करते आ रहे हैं जिसकी अध्यक्षता डॉ बी पी सिंह अध्यक्ष सूर्या फाउण्डेशन व मुख्य अतिथि जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रान्त ने की। यह रैली मिडलैंड हॉस्पिटल हेल्थकेयर संस्थान से सिप्ला लिमिटेड ,संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त व सूर्या चेस्ट फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान मे प्रारम्भ होकर कपूरथला चौराहा,चांदगंज, अलीगंज होकर ई पार्क महानगर विस्तार लखनऊ मे समाप्त हुई। बड़ी संख्या मे जन सहभागिता के साथ रैली मे अस्थमा से प्रभावित जनों को रोग की रोकथाम तथा उपचार के लिए सचेत किया गया। रैली समापन स्थल पर निशुल्क चिकित्सीय सलाह व जांचों की व्यवस्था विशेषज्ञ चिकित्सक डा बी पी सिंह द्वारा उपलब्ध कराई गई।
अस्थमा के प्रति भ्रांतियों का हाल यह है कि भारत में अस्थमा रोगियों में सिर्फ 23 प्रतिशत रोगी अपनी बीमारी को अस्थमा नाम से पुकारते हैं, बाकी 77 प्रतिशत रोगी इसे खांसी और जुकाम कहते हैं। यही नहीं डॉक्टर की सलाह के बावजूद सिर्फ 9 प्रतिशत रोगी इन्हेलर का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इन्हेलर को लेकर भी लोग अनेक भ्रांतियों के शिकार हैं, लोग समझते हैं कि यह आखिरी दवा है जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है, इन्हेलर एक सर्वाधिक सुरक्षित एवं प्रभावशाली दवा है।
अस्थमा के प्रति संवेदनशीलता बढ़ने वाले कारणों जैसे धूल, धुआं, ठंडी हवा से बचने के बारे जानकारी तो लोगों में बढ़ी है लेकिन इन्हेलर उनके लिए ज्यादा फायदेमंद हैं, इसको ज्यादातर लोग समझ नहीं पाते हैं। उन्होंने कहा कि जब रोगी इनहेलर से दवा लेता है तो कम मात्रा में दवा सीधे फेफड़ों में पहुंचती है और अपना कार्य करती है जिससे तुरंत लाभ होता है जबकि वही दवा अगर टैबलेट के रूप में सेवन की जाती है तो उसको फेफड़ों तक पहुंचने में समय लगता है। उन्होंने कहा कि इसलिए हम जागरूकता बढ़ाकर न केवल मरीजों को बल्कि पूरे समुदाय को समय पर निदान और इसके प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं, जिससे अस्थमा के मरीजों को स्वास्थ्य के बेहतर परिणाम मिल सकें।
इस रैली के माध्यम से जन जन तक अस्थमा के लिए उपलब्ध सरल उपायों से भी बचाव व व्यायाम से भी अवगत कराकर चेतना पैदा की। जितेन्द्र प्रताप सिंह ने उपस्थित समस्त सुधीजनों के प्रति सहयोग व सहभागिता हेतू धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी 20 मई 2024 को लोकतंत्र के महापर्व पर शत प्रतिशत मतदान का आवाह्न भी किया।
इस अवसर पर सिप्ला लिमिटेड के सौरभ उपाध्याय ज़ोनल मैनेजर
अभय द्विवेदी ज़ोनल मैनेजर
अमित जायसवाल रीजनल मैनेजर और मिडलैंड हॉस्पिटल के चिकित्सक, कर्मचारीगण व नर्सिंग स्टाफ भी उपस्थित रहा।