दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ, उ. प्र., 26 मई, 2024, लखनऊ महानगर के संभ्रांत लोगों द्वारा आयोजित किये जाने वाले मंगलवार भंडारा आयोजनों को लेकर नगर निगम ने प्लास्टिक रहित भंडारे की अनूठी पहल की है। ताकि वातावरन स्वच्छ, स्वस्थ, इको फ्रेंडली व आस्थापूर्ण बना रहे।
ज्ञातव्य कि जेठ माह में 28 मई, 04, 11 व 18 जून 2024 कुल चार मंगलवार पड़ेंगे, इस अवसर पर लखनऊ मे परंपरागत रूप से विभिन्न स्थलों पर हजारों विशाल भंडारों का भव्य आयोजन हनुमंत भक्तों द्वारा किया जाता है।
नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के विशेष प्रयास से नगर निगम ने इन भंडारा आयोजन कर्ताओं की बैठक कर विस्तृत विचार-विमर्श के बाद उक्त संकल्प व्यक्त हुए।
बैठक में उन्होंने सभी जोन के क्षेत्राधिकारियों व सफाई से जुड़े अधिकारियों व उपस्थित आयोजकों के बीच परस्पर परिचय कराया और सहयोग बनाये रखकर कचरा निस्तारण को प्रमुखता देने का आग्रह किया।
बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि भंडारा कार्यक्रम को सर्वोत्कृष्ट सफल बनाने वाले पांच आयोजकों के लिए नगर निगम द्वारा प्रोत्साहन योजना की घोषणा भी हुई।
नगर-निगम का नारा ” प्लास्टिक फ्री-जीरो वेस्ट” अभियान से सभी भंडारा आयोजक संकल्पित हुए। सभी ने इन्द्रजीत सिंह नगर आयुक्त के इस सुधी प्रयास की भरपूर प्रशंसा की।
2024-05-27