दैनिक इंडिया न्यूज, लखनऊ।जेठ के बड़े मंगल को अस्था हास्पिटल एण्ड जेरिटक हेल्थकेयर सेंटर महानगर विस्तार लखनऊ ने समाज के लिए अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए समाज के अशक्त साधनहीन आमजनों की सहायता के लिए भंडारे का आयोजन किया। यह अपनी तरह का अनूठा प्रेरणादायक व समाज के लिए अनुकरणीय प्रयास है।
डा अभिषेक शुक्ल अध्यक्ष आस्था हास्पिटल एण्ड जेरिटक हेल्थकेयर सेंटर महानगर विस्तार ने बताया कि हमारे अस्पताल मे बहुत से वृद्ध मरीज व अन्य आयुवर्ग के रोगी आते हैं जिनके परिवार के सदस्य मरीजों के बृह्मलीन होने पर उनके व्यक्तिगत चिकित्सा उपकरण,वस्त्र व अन्य उपयोगी सामग्री के उचित निस्तारण के लिए सुपात्र लोगों को दान करने का माध्यम ढूंढते हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए आस्था के अध्यक्ष डा अभिषेक शुक्ल ने पहल करते हुए भंडारे के माध्यम से वितरण केन्द्र का प्रारम्भ किआ ,जिसके उद्घाटन हेतू जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ को मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया। जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी तरह के इस विशिष्ट पहल के लिए आस्था हास्पिटल व उनकी टीम को बहुत बहुत साधुवाद देते हुए कहा कि यह उन साधनहीन व समाज के कमजोर वर्ग के लिए विशेष सहायतार्थ कार्य प्रारम्भ हुआ है जो मंहगे चिकित्सा उपकरण खरीदने मे असमर्थ हैं। अन्य अस्पतालों को ऐसा उपकरण बैंक बनाना चाहिए जो कि पुर्न उपयोग हेतू व्यवस्थित किए जा सकते हों। उपयोग किए हुए वस्त्र व अन्य सामग्री भी इन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए वरदान साबित होगी।
मुख्य अतिथि ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल का अनुकरण अन्य संस्थानों को भी करना चाहिए व आस्था की पहल प्रशंसनीय है।