स्कूल चलो अभियान के तहत तीन बच्चों का नामांकन, लड़कियों की शिक्षा पर विशेष जोर देने का आह्वान
दैनिक इंडिया न्यूज मऊ, ।उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के कंपोजिट विद्यालय गुलौरी में वन महोत्सव जन अभियान के तहत अपनी मां जीतना देवी के नाम पर वृक्षारोपण किया। इसके अलावा, स्कूल चलो अभियान के तहत उन्होंने जिज्ञासा, रिचा एवं रणवीर का कक्षा एक में नामांकन भी किया।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की, ताकि आधी आबादी के लोग भी आत्मनिर्भर बन सकें और किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बना सकें। उन्होंने विशेषकर महिलाओं से आग्रह किया कि वे लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें और उन्हें चूल्हे-चौके से दूर रखते हुए आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष प्रयास करें।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय, खंड शिक्षा अधिकारी, सुभासपा पार्टी के स्थानीय नेता और कई अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।