दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ, उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक मऊ, इलामारन जी के निर्देशन में रविवार को महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक पुलिस लाइन सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों के समक्ष कुल चौसठ मामले प्रस्तुत किए गए, जिनमें से सोलह मामलों का निस्तारण किया गया। सात दंपति, जागृति/चिंटू, सोनी/राकेश, रईस/जरका, संध्या/कलंदर, मुन्नी/सिकंदर, भानमति/दीपक, और शबा/नसरफ, आपसी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे के साथ रहने को राजी हुए।
एक मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्णय लिया गया, जबकि आठ मामलों को बंद किया गया। अन्य मामलों के निस्तारण के लिए ब्यूरो की अगली बैठक 21 जुलाई 2024 को निर्धारित की गई है।
इस बैठक में अर्चना उपाध्याय, सर्वेश दूबे, शाहिद पैरिस, मौलवी अरशद, उप निरीक्षक समरजीत यादव, पूनम पाल, रोमी सिंह, और शालिनी मौर्या उपस्थित रहे।