दैनिक इंडिया न्यूज़ 11 जुलाई 2024 लखनऊ – केंद्रीय विद्यालय संगठन (के.वि.सं.) के क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ संभाग द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में संभाग स्तरीय प्राचार्य क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुआ।
विद्यालय के प्राचार्य श्री संजीव कुमार अग्रवाल ने कार्यशाला की मुख्य अतिथि, माननीय श्रीमती सोना सेठ, उपायुक्त, के.वि.सं. लखनऊ संभाग, सहायक आयुक्त श्री अनूप कुमार अवस्थी, और संसाधक श्री सोमपाल (प्राचार्य, के.वि. कैंट) और श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव (प्राचार्य, के.वि. ए.एम.सी. लखनऊ) का हार्दिक स्वागत किया।
उपायुक्त महोदया ने बताया कि प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया योजना का उद्देश्य देशभर के राजकीय विद्यालयों को छात्रों के लिए उपयोगी संसाधनों से संपूर्ण करना है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। सहायक आयुक्त श्री अनूप कुमार अवस्थी ने बताया कि इस योजना के प्रथम चरण में 14,500 विद्यालयों का चयन किया गया है, जिनमें लखनऊ संभाग के 33 केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं।
कार्यशाला में श्री मनीष श्रीवास्तव ने पीएम श्री योजना के उद्देश्यों और लक्ष्यों पर प्रकाश डाला और श्री सोमपाल ने योजना के क्रियान्वयन विधियों का उल्लेख किया। कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर की उपप्राचार्या श्रीमती संगीता सक्सेना ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका, पीजीटी हिंदी ने किया।
यह कार्यशाला लखनऊ के शिक्षाविदों और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुई, जहां पीएम श्री योजना के विभिन्न पहलुओं और उनके सफल क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम ने यह स्पष्ट किया कि कैसे ये प्रयास देशभर के छात्रों के भविष्य को संवारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।