जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा आयोजित रेडरन मैराथन, युवा उत्सव में जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

दैनिक इंडिया न्यूज, 16 जुलाई 2024, मऊ, उत्तर प्रदेश: जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा आयोजित यूथ फेस्ट के अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में रेडरन मैराथन का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में स्नातक तक के बालक एवं बालिकाओं द्वारा इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। जिलाधिकारी ने युवा पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की।

अपने उद्घाटन भाषण में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में जागरूकता पैदा होती है, जो समय-समय पर होनी चाहिए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आम जनमानस को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने कहा कि एचआईवी/एड्स के दुष्प्रभाव और इसके बचाव के संसाधनों के प्रति जागरूकता होना आवश्यक है।

मैराथन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में गुलशन कुमार ने प्रथम स्थान, राहुल ने द्वितीय और टिंकू यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अंशिका यादव प्रथम, कुमारी श्वेता द्वितीय और अर्चना यादव ने तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर 1500 रुपये, द्वितीय स्थान पर 1000 रुपये और तृतीय स्थान पर 500 रुपये का पुरस्कार दिया गया। बालक वर्ग की दौड़ 5 किमी और बालिका वर्ग की दौड़ 3 किमी की थी।

सांत्वना पुरस्कार विजेता बालक वर्ग में धीरज, आरिफ, मनीष राजभर, रोहित यादव और शुभम यादव रहे। बालिका वर्ग में मानसी यादव, अनीसा, अन्नू, सुप्रिया चौहान और द्वियांशी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा इन सभी को सम्मानित किया गया।

मैराथन दौड़ को क्रीड़ा अधिकारी देवी प्रसाद सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सबरवाल, कोच अखिलेश, रीमा, मोईन और भूपेंद्र ने संपादित कराया। इस अवसर पर दिशा टीम के जयंती प्रसाद ने एचआईवी के चार मुख्य कारणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जनपद में 3060 एचआईवी पॉजिटिव मरीज पंजीकृत हैं, जिनका इलाज एआरटी से चल रहा है। यूथ फेस्ट का मुख्य थीम “4 की बात” रखा गया।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक नागेंद्र पांडेय ने सभी का स्वागत किया। टीआई बलवानी और कृषक संस्था के अनुपम, मुरली ने व्यवस्था देखी। दिशा टीम के मनीष और बृजेन्द्र प्रताप ने मैराथन दौड़ के आयोजन में समस्त व्यवस्थाओं में सहयोग किया। कार्यक्रम उत्तर प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसायटी के निर्देशानुसार जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह के अनुरक्षण में किया गया। डॉ. आर.के. सिंह ने कार्यक्रम में आये आगंतुकों और प्रतियोगियों का धन्यवाद किया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *