आबकारी विभाग का सरोजनीनगर में बड़ा छापा, भारी मात्रा में अवैध स्पिरिट बरामद

दैनिक इंडिया न्यूज़ 17 जुलाई 2024 लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में अवैध मदिरा के परिवहन, तस्करी और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लखनऊ की आबकारी टीम ने सरोजनीनगर के नादरगंज इलाके में भारी मात्रा में अवैध स्पिरिट (इथेनॉल) बरामद की।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मी शंकर बाजपेयी, विवेक सिंह, अखिल गुप्ता, विजय राठी और सुभाष चंद्र के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षकों की टीम ने कान्हा उपवन नादरगंज के निकट स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम ने 09 ड्रमों में 1450 लीटर अवैध स्पिरिट (इथेनॉल) बरामद किया। इसके अलावा, वाहन संख्या UP 32 SN 8841 मारुति सुपर कैरी सीएनजी, 6 इलेक्ट्रिक पंप मशीन, 6 मोबाइल फोन, 3290 लीटर अपमिश्रित पेट्रोल और अन्य संबंधित उपकरण भी जब्त किए गए।

इस कार्रवाई के दौरान 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें शामिल हैं:

  1. राहुल यादव पुत्र हरिश्चंद यादव, निवासी अनोरा अमौसी, थाना सरोजनीनगर, लखनऊ
  2. विनोद पाल पुत्र रामचंद्र, निवासी लोनाहा, बंथरा
  3. ओमप्रकाश यादव पुत्र रामभजन यादव, निवासी अनोरा अमौसी
  4. विकास यादव पुत्र छोटेलाल यादव, निवासी भभुआ, थाना आत्रोली, जिला हरदोई
  5. दुर्गेश यादव पुत्र शिवकुमार यादव, निवासी मुनूपुरवा, थाना इटौंजा, लखनऊ
  6. प्रदीप यादव पुत्र हरिकेश यादव, निवासी अनोरा अमौसी, थाना सरोजनीनगर, लखनऊ

मुख्य आरोपी राहुल यादव ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले दो महीनों से इस काम में संलिप्त था। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की प्रवर्तन कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री पर पूर्णतः अंकुश लगाया जा सके।

इस महत्वपूर्ण छापेमारी में जब्त इथेनॉल का दुरुपयोग अवैध मदिरा बनाने में किया जा सकता था, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती थी। सभी अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

इस सफलता से जहां प्रशासन की सक्रियता साबित होती है, वहीं आम जनता में भी सुरक्षा की भावना को बल मिलता है। ऐसी कार्रवाइयों के माध्यम से अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने का प्रयास जारी रहेगा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *